Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कालेज में डॉक्टर के घर बमबाजी, खलबली

    मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहने वाले सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शबी अहमद के घर पर बम फेंकने की घटना से सनसनी फैल गई है। शबी इस समय परिवार सहित चंडीगढ़ गए हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर दिलीप चौरसिया की पत्‍‌नी डॉ. विदुला दिलीप ने फोन कर पुलिस बुलाई। गुरुवार सुबह घर के गेट पर एक जिंदा बम भी बरामद हुआ। कुछ दिन पहले एक छात्रनेता ने डॉक्टर दिलीप को जान से मारने की धमकी दी थी।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Oct 2018 06:20 AM (IST)
    मेडिकल कालेज में डॉक्टर के घर बमबाजी, खलबली

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : मेडिकल कॉलेज कैंपस में रहने वाले सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शबी अहमद के घर पर बम फेंकने की घटना से सनसनी फैल गई है। शबी इस समय परिवार सहित चंडीगढ़ गए हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर दिलीप चौरसिया की पत्‍‌नी डॉ. विदुला दिलीप ने फोन कर पुलिस बुलाई। गुरुवार सुबह घर के गेट पर एक जिंदा बम भी बरामद हुआ। कुछ दिन पहले एक छात्रनेता ने डॉक्टर दिलीप को जान से मारने की धमकी दी थी। सुरक्षा गार्ड ने मामले में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कालेज कैंपस में डॉ. दिलीप और डॉ. शबी अहमद का आवास अगल-बगल है। बुधवार रात करीब बारह बजे संदिग्ध लोगों ने शबी अहमद के घर पर बम फेंका। धमाका हुआ तो कैंपस में सनसनी फैल गई। सिक्योरिटी गार्ड भागते हुए पहुंचे तो उन्हें धुआं दिखाई दिया। न तो शबी अहमद घर में थे न ही दिलीप चौरसिया, ऐसे में विदुला दिलीप ने पुलिस को फोन किया। जार्जटाउन पुलिस ने पहुंच छानबीन की। सिक्योरिटी गार्ड ने मामले में तहरीर दी है। डॉक्टरों ने एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव से जांच की मांग की। एसएसपी नितिन तिवारी को भी मामले की जानकारी दी गई है। विदुला का कहना है कि एक छात्रनेता ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। अब घर में बम फेंकने का मामला गंभीरता से लिया जाना चाहिए। जार्जटाउन थाना प्रभारी निशिकांत राय का कहना है कि पूछताछ की जा रही है।