Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरे आलम...नहीं भाई ये हैं बजरंगी भाई जान, विहिप को दे दी अपनी जमीन Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Nov 2019 02:03 PM (IST)

    बात जब सांप्रदायिक सौहार्द की होती है तो प्रयागराज में एक नाम डॉक्‍टर बदरे आलम का भी आता है। उन्‍होंने विहिप कार्यालय बनाने के लिए अपनी भूमि दे दी। वह ...और पढ़ें

    Hero Image
    बदरे आलम...नहीं भाई ये हैं बजरंगी भाई जान, विहिप को दे दी अपनी जमीन Prayagraj News

    प्रयागराज, [ज्ञानेंद्र सिंह]। डॉ. बदरे आलम  सांप्रदायिक सौहार्द की अलबेली मिसाल हैैं। विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के लिए जमीन की बात चली तो डॉ. आलम ने अपनी पांच बिस्वा जमीन स्वेच्छा से दान में दे दी। उसके बाद से ये विश्व हिंदू परिषद के बजरंगी भाई जान के नाम से मशहूर हो गए। विश्व हिहदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई से वापस अपने वतन लौटे हैं डॉ. बदरे आलम, कर रहे समाजसेवा 

    गंगापार में फूलपुर के आटा गांव निवासी डॉ. बदरे आलम ने बीएएमएस किया। कुछ साल प्रैक्टिस करने के बाद दुबई चले गए। लगभग 14 वर्ष जॉब करने के बाद स्वदेश लौट आए। अब एक कंपनी में सलाहकार हैैं। इसके साथ ही समाजसेवा में भी जुटे हैैं। समाज सेवा के दौरान ही उनकी पहचान विहिप नेताओं से हुई। विहिप जिलाध्यक्ष रहे सर्वेश मिश्रा से उनके करीबी रिश्ते बन गए। विहिप गंगापार के संगठन मंत्री भूपेंद्र ने बताया कि डॉ. आलम अक्सर केसर भवन भी आते हैैं। लगभग सभी कार्यक्रमों में शामिल होते हैैं। करीब तीन साल पहले गंगापार में विहिप का कार्यालय खोलने के लिए जमीन की बात सामने आई तो डॉ. आलम आगे आए। उन्होंने झूंसी के भुलई का पूरा में अपनी पांच बिस्वा जमीन विहिप के नाम रजिस्ट्री कर दी, जहां अब कार्यालय बनाने की तैयारी है।

    विहिप के सामाजिक सौहार्द कार्यक्रम में वह बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैैं

    डॉ. आलम के पिता अब्दुल खालिद शिक्षक थे। डॉ. आलम पिता की इकलौती संतान हैैं। कहते हैैं कि विहिप देश और समाज को आगे ले जाने वाला संगठन है। विहिप के नेताओं के साथ उठने-बैठने में उन्हें किसी तरह की कभी दिक्कत नहीं हुई, बल्कि विहिप के सामाजिक सौहार्द के जब भी कार्यक्रम होते हैैं तो उसमें वह बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैैं।

    बोले आलम, अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन्हें कुबूल है

    50 वर्षीय डॉ. आलम कहते हैैं कि अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन्हें कुबूल है। कहा कि इसमें किसी की जीत अथवा हार नहीं है। यह ऐतिहासिक निर्णय है, जो पूरी दुनिया को संदेश देता है।