Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रयागराज में करछना व कोरांव के SDM के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई, कार्यों में लापरवाही पर गिरी गाज

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 04:38 PM (IST)

    प्रयागराज के करछना में तैनात एसडीएम रेनू सिंह और कोरांव में तैनात योगेंद्र सिंह के खिलाफ कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम संजय कुमार खत्री ने शासन की सहमति पर कार्रवाई की। दोनों एसडीएम को वहां से सटाकर जिला मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

    Hero Image
    शासन की सहमति पर प्रयागराज के डीएम ने करछना व कोरांव के एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज जिले के दो उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) के खिलाफ सख्‍त कार्यवाई की गई है। करछना में तैनात एसडीएम रेनू सिंह तथा कोरांव में तैनात योगेंद्र सिंह को वहां से हटा दिया गया है। दोनों को जिला मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन की स‍हमति पर डीएम ने की कार्रवाई : उल्‍लेखनीय है कि करछना में तैनात एसडीएम रेनू सिंह और कोरांव में तैनात योगेंद्र सिंह के खिलाफ कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप था। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई डीएम संजय कुमार खत्री ने शासन की सहमति पर किया है। दोनों एसडीएम को वहां से सटाकर जिला मुख्‍यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

    बारा एसडीएम रहे शुभम को कोरांव का व एसीएम चतुर्थ गणेश को करछना का चार्ज : कोरांव में बारा एसडीएम रहे शुभम यादव को कार्यभार सौंपने के लिए भेजा गया है। वहीं करछना में एसीएम चतुर्थ गणेश कनौजिया को भेजा गया है। बारा में 2020 बैच के आइएएस अफसर सुखान अब्‍दुला को भेजा गया है। उनकी तैनाती ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट के रूप में की गई है।