डीएम कौशांबी अग्निकांड में बेघर हुए परिवार के आंसू पोंछने पहुंचे , दिया गृहस्थी का सामान
इस अनहोनी की जानकारी मिलने के बाद डीएम अमित कुमार सिंह ने पीडि़त के घर पहुंचकर मजदूर को 50 किलो गेहूं 50 किलो चावल दो राशन किट रजाई गद्दा चार कंबल परि ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। यूपी के कौशांबी में चायल कस्बे के अजमतगंज मोहल्ले में बुधवार की दोपहर मजदूर के घर में आग लग गई थी। इस अनहोनी में पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था, लेकिन तब तक मजदूर की गृहस्थी जलकर राख हो गयी था। परिवार बेघर हो गया। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी पाकर डीएम अमित कुमार सिंह पीडि़त के घर पहुंच गए। उन्होंने पीडि़त परिवार को गृहस्थी का सामान देकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
पति-पत्नी नहीं थे घर में
अजमतगंज निवासी हरी प्रसाद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। बुधवार की दोपहर वह मजदूरी करने के लिए चला गया था। पत्नी भी बाजार सामान लेने के लिए गई थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उसके खपरैलनुमा मकान में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने पूरे घर को आगोश में ले लिया। धुआं उठता देख पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद नलकूप के पानी से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो मवेशी झुलस गए। जबकि घर में रखे 6200 रुपये नगद और सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।
डीएम ने दिया राशन और बिस्तर
इस अनहोनी की जानकारी मिलने के बाद डीएम अमित कुमार सिंह ने पीडि़त के घर पहुंचकर मजदूर को 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, दो राशन किट, रजाई गद्दा, चार कंबल, परिवारीजनों को दो-दो जोड़ी कपड़े, स्वेटर और बर्तन समेत गृहस्थी का सारा सामान देकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने पीडि़त को तत्काल राशन कार्ड निर्गत करवाने के अलावा अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि पीडि़त परिवार का प्रधानमंत्री आवास निर्माण करवाकर अवगत कराएं। इस मौके पर एसडीएम ज्योति मौर्या, तहसीलदार श्याम कुमार, देवानंद समेत नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।