Diwali 2022: त्योहार पर घर पहुंचाने के लिए डेढ़ दर्जन स्पेशल ट्रेनें और बसें लगाएंगी 194 अतिरिक्त फेरे
दिवाली से पहले दिल्ली और मुंबई दोनों रूट से यूपी बिहार आने वाली विशेष ट्रेनों में भी जगह नहीं है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहार पर भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों के लिए लगातार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। दीपावली 24 अक्टूबर को है और परदेशियों की भीड़ घर वापस लौट रही है। दर्जनों ट्रेनों में नो रूम हो चुका है, बसें ठसाठस भरी हैं, विमान का किराया चार गुना बढ़ गया है। परेशान यात्रियों के लिए पूजा विशेष ट्रेनें और बसों के अतिरिक्त फेरे ही सहारा हैं। दिल्ली और मुंबई दोनों रूट से यूपी बिहार आने वाली विशेष ट्रेनों में भी जगह नहीं है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहार पर भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों के लिए लगातार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
चल रही ये विशेष ट्रेनें
- 01025/01026 दादर -बलिया विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 31 अक्टूबर तक।
- 01027/01028 दादर-गोरखपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार को 30 अक्टूबर तक।
- 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महाराज-मालदा टाउन विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
- 02105/02106 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर सुपरफास्ट प्रत्येक बुधवार को 26 अक्टूबर तक ।
- 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट प्रत्येक रविवार व गुरुवार को 30 अक्टूबर तक।
- 01678/01677 नई दिल्ली – गया विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को चलेगी।
- 04066/04065 दिल्ली – पटना विशेष ट्रेन एक दिन के अंतराल पर 29 अक्टूबर तक।
- 04002/04001 आनंद विहार – भागलपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 10 नवंबर तक ।
- 04076/04075 अमृतसर – पटना विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर को चलेगी ।
- 04145/04146 प्रयागराज-आनंद विहार सुपरफास्ट 26 व 30 अक्टूबर को चलेगी।
- 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस - जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट 27 अक्टूबर तक।
- 09183/09184 मुम्बई सेंट्रल – बनारस प्रत्येक बुधवार को 30 अक्टूबर तक।
- 09417/09418 अहमदाबाद-पटना विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 27 अक्टूबर तक।
- 01663/01664 रानी कमलापति -दानापुर विशेष ट्रेन 26 व 32 अक्टूबर को।
- 01705/01706 जबलपुर-दानापुर विशेष ट्रेन 27 अक्टूबर को।
- 03257/03258 पटना-आनंद विहार प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 13 नवंबर तक।
- 05529/05530 जयनगर-लोकमान्य तिलक प्रत्येक मंगलवार को आठ नवंबर तक ।
- 03281/03282 पटना-सिकंदराबाद प्रत्येक गुरुवार को 10 नवंबर तक।
- 05303/05304 गोरखपुर- कोयंबटूर विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पांच नवंबर तक।
बसों के 194 अतिरिक्त फेरे
प्रयागराज परिक्षेत्र में रोडवेज की बसें दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए 194 अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। सिविल लाइंस डिपो से गोरखपुर, वाराणसी और सोनौली रूट पर 50 अतिरिक्त फेरे होंगे। मीरजापुर डिपो से 15, प्रतापगढ़ से 15, जीरो रोड से 15, लीडर रोड से 25 अतिरिक्त फेरे बसें लगाएंगी।
प्रयाग डिपो से लखनऊ, अयोध्या, बस्ती और बहराइच के लिए 54 अतिरिक्त फेरा लगेगा, लालगंज से 10, बादशाहपुर डिपो से बसें 10 अतिरिक्त फेरा लगाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की तैयारी है। इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया और सात कर्मचारियों की तैनाती गंतव्य स्थल पर की गई है जो बसों की बुकिंग व आवागमन को सुनिश्चित करेंगे।
23 को विमानों की स्थिति
दीपावली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर को दिल्ली से प्रयागराज का किराया 11 हजार रुपये है। बेंगलुरु से 17 हजार, मुंबई से 22 हजार, पुणे से 18 हजार रुपये किराया है। रायपुर से पांच हजार, भोपाल से पांच हजार, इंदौर का साढ़े आठ हजार, भुवनेश्वर का किराया छह हजार रुपये पहुंच गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।