Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के केवड़िया के लिए प्रयागराज से सीधी सेवा आज से, यह रेलगाड़ी आपको पहुंचाएगी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी

    By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2021 09:27 AM (IST)

    वाराणसी से चलने वाली महामना एक्सप्रेस का विस्तार किया गया है। यह गाड़ी अब केवड़िया तक जाएगी। 09130 वाराणसी-वड़ोदरा महामना एक्सप्रेस का वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। वाराणसी से सुबह 1112 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा।

    Hero Image
    महामना एक्‍सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज से गुजराज के केवडि़या सीधे पहुंचा जा सकेगा।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज से गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए अच्‍छी खबर है। सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने के लिए केवड़िया स्टेशन तक प्रयागराज से सीधे पहुंचा जा सकता है। गुजरात के केवड़िया जाने के लिए आज यानी रविवार से महामना एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा रहा है। अभी तक यह गाड़ी वाराणसी से वड़ोदरा तक हफ्ते में एक जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महामना एक्सप्रेस का वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे

    वाराणसी से चलने वाली महामना एक्सप्रेस का विस्तार किया गया है। यह गाड़ी अब केवड़िया तक जाएगी। 09130 वाराणसी-वड़ोदरा महामना एक्सप्रेस का वीडियो कांफ्रेंसिंग से प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। वाराणसी से सुबह 11:12 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। दोपहर 01:57 बजे प्रयागराज छिवकी आएगी और दो मिनट ठहराव के बाद प्रस्थान करेगी। अगले दिन 02:57 बजे केवड़िया पहुचेगी।

    19 जनवरी से स्‍पेशल ट्रेन का नियमित होगा संचालन

    वहीं 19 जनवरी से 09103 केवड़िया-वाराणसी स्पेशल केवड़िया से और 21 जनवरी से 09104 वाराणसी-केवड़िया स्पेशल वाराणसी से नियमित रूप से चलाई जाएगी। 09204 वाराणसी से सुबह 05:25 बजे चलेगी। प्रयागराज छिवकी 08:10 पहुचेगी और दो मिनट ठहरने के बाद प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 09:15 बजे केवड़िया पहुचेगी। वापसी में 09203 केवड़िया से शाम 06:55 बजे रवाना होगी और 07:03 बजे प्रयागराज छिवकी पहुचेगी। दो मिनट स्टापेज के बाद वाराणसी रवाना होगी।

    ट्रेन में फ‍ेस्टिवल चार्ज लागू होगा

    ट्रेन में फेस्टिवल चार्ज लागू किया गया है। प्रयागराज छिवकी से टू-एस का 400 रुपये, स्लीपर क्लास का 665 रुपये, ऐसी तृतीय श्रेणी , ऐसी सेकंड क्लास का 2495 रुपये और ऐसी फर्स्ट क्लास का किराया 4230 रुपये है।