Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में किया गंगा पूजन, पंचकोसी परिक्रमा में हुए शामिल

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 01:07 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को प्रयागराज में संगम तट पर मां गंगा का पूजन कर कोरोना के खात्‍मे की कामना की। डिप्‍टी सीएम ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पंचकोसी परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए। उन्‍होंने संगम घाट पर गंगा पूजन किया।

    प्रयागराज, जेएनएन। तीर्थराज प्रयाग की पंचकोसी परिक्रमा के अंतिम दिन बुधवार को संत महात्माओं के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए। उन्होंने संगम घाट पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री महंत हरि गिरि सहित दंडी संन्यासियों के साथ विधि विधान से पूजन किया। पूजन के दौरान कोरोना वायरस के खात्मा की कामना की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केशव ने बांध स्थित लेटे हनुमान जी की भी पूजा की

    डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गंगा पूजन के बाद संत, महात्‍माओं के साथ त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां उन्‍होंने विधिवत पूजन-अर्चन किया। पूजन के बाद संत का आशीर्वाद भी लिया।

    पंचकोसी परिक्रमा यात्रा भरद्वाज आश्रम पहुंचेगी

    संगम से पंचकोसी यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए भरद्वाज आश्रम जाएगी। हालांकि डिप्टी सीएम भारद्वाज आश्रम नहीं आएंगे। भरद्वाज आश्रम अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री महंत हरि गिरि, महंत विद्यानंद, श्रीमहंत नारायण गिरि, श्रीमहंत जमुना पुरी, स्वामी महेशाश्रम, ब्रम्हाआश्रम, विमल देव आश्रम आदि महात्मा आएंगे। 

    पंचकोसी परिक्रमा का इंटरनेट मीडिया पर प्रसारण भी हो रहा है

    पंचकोसी परिक्रमा यात्रा को लेकर प्रयागराज शहर में आम लोग उत्साहित हैं। जगह-जगह पुष्पवर्षा करके यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। परिक्रमा से अधिक लोगों को जोडऩे के लिए उसका इंटरनेट मीडिया में प्रसारण भी कराया जा रहा है। जूना अखाड़ा के प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने फेसबुक, यू-ट्यूब के साथ अपनी वेबसाइट पर प्रसारण करा रहे हैं। यात्रा का वीडियो विभिन्न वाट्सएप ग्रुप व वेबसाइटों में भेजा जा रहा है। इंटरनेट मीडिया में परिक्रमा यात्रा का वीडियो डाले जाने से लोग घर बैठे उसका दर्शन कर रहे हैं। साथ ही आम लोग प्रयागराज की पंचकोशी परिक्रमा से खुद को जोड़ रहे हैं। 

    बोले, महंत हरि गिरि

    महंत हरि गिरि का कहना है कि हमारा मकसद है कि परिक्रमा यात्रा से अधिक लोग जुड़कर प्रयागराज का गौरव बढ़ाएं और पुण्य अर्जित करें।