Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepawali 2020 : चाइनीज पटाखे और सामान के विरोध का किया एलान Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Nov 2020 04:05 PM (IST)

    चाइनीज चीजों का विरोध करें ताकि इस दिवाली पर चीन का दिवाला निकाला जा सके। अंत में वक्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी ही देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंन ...और पढ़ें

    Hero Image
    दीपावली पर चाइनीज पटाखों और सामानों का बहिष्‍कार करें।

    प्रयागराज,जेएनएन। इस बार दीपावली पर चाइनीज वस्तुओं का विरोध करने और स्वदेशी अपनाने के लिए चर्चा की गई। बैठक में इसके लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए रणनीति भी बनाई गई। लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाएगा कि दीपावली पर चाइनीज पटाखों और सामानों का बहिष्‍कार करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने की मांग

    भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक तीर्थराज पांडेय बच्चा भैया की अध्यक्षता में सोमवार को दारागंज स्थित प्रयागराज सेवा समिति के कार्यालय में बैठक हुई। इसमें तीन प्रस्ताव पास किया गया। सबसे पहले चाइनीज पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, गणेश लक्ष्मी की चाइनीज मूर्ति और सजावटी  सामान का बहिष्कार करने और लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।

    आत्‍मनिर्भर भारत के लिए सभी लोग इस अभियान में करें सहयोग

    इन तीनों प्रस्ताव को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान करते हुए जिला संयोजक तीर्थराज पांडेय ने कहा कि मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी लोग इस बहिष्कार अभियान में सहयोग करें।

    भारतीय संस्‍कृति और भारतीय उत्‍पाद को बढ़ावा देने की है जरूरत

    चाइनीज चीजों का विरोध करें ताकि इस दिवाली पर चीन का दिवाला निकाला जा सके। अंत में वक्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी ही देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति और भारतीय उत्पाद को बढ़ावा दिया।

    बैठक में ये लोग रहे मौजूद

    सभा में उपस्थित सभी लोगों का आभार ज्ञापन सह संयोजिका डॉ आभा मधुर ने किया। इस अवसर पर पंडित मधुकर शास्त्री, रमेश कुमार मिश्रा, केसी पांडेय, भक्तराज पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, अन्नू गुप्ता व आकाश निषाद आदि उपस्थित रहे।