Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajju Bhaiya State University : राज्य विश्वविद्यालय में डीन और विभागाध्यक्षों की नियुक्ति, कुलपति ने जिम्‍मा सौंपा

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Aug 2020 04:28 PM (IST)

    रज्जू भइया राज्य विश्वविद्यालय में 11 विभागों में अध्यक्ष तीन संकायों में डीन की तैनाती हुई। कुलपति के ओएसडी डॉ. अविनाश श्रीवास्तव को प्रॉक्टर और पीआ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajju Bhaiya State University : राज्य विश्वविद्यालय में डीन और विभागाध्यक्षों की नियुक्ति, कुलपति ने जिम्‍मा सौंपा

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने तीन डीन और 11 विभागध्यक्षों की नियुक्ति की। इसके अलावा अब तक कुलपति के ओएसडी का जिम्मा सम्भाल रहे दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अविनाश श्रीवास्तव को प्रॉक्टर और जनसम्पर्क अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर विवेक कुमार सिंह को डीएसडब्ल्यू बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रो. अर्चना चंद्रा वाणिज्य संकाय का डीन बनीं

    कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रो. अर्चना चंद्रा को वाणिज्य संकाय का डीन बनाया गया है। इसके अलावा हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष सिंह और समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर विवेक सिंह को भी डीन का जिम्मा दिया गया है। साथ ही 11 विभागों में अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं।

    इन्‍हें मिली यह जिम्‍मेदारी

    इसी प्रकार प्राचीन इतिहास विभाग में प्रो. राजकुमार गुप्ता, वाणिज्य में प्रो. अर्चना चंद्रा, समाज कार्य में प्रो. विवेक कुमार सिंह, दर्शन शास्त्र में डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव, राजनीति विज्ञान में डॉ. उत्कर्ष उपाध्याय, व्यवहारिक अर्थशास्त्र में डॉ. प्रदीप कुमार त्रिपाठी, संस्कृत में डॉ. मनमोहन तिवारी, हिंदी में डॉ. आशुतोष सिंह, समाजशास्त्र में डॉ. आनंद राजा, रक्षा एवं रणनीति शास्त्र में डॉ. दिव्या द्विवेदी और डॉ. श्वेता श्रीवास्तव को भूगोल विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है।