प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी गांव के बाहर खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची थरवई पुलिस ने छानबीन करने के साथ ही हत्या की सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

स्थानीय लोगों के अनुसार हेतापट्टी गांव निवासी साधु यादव 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बृजलाल यादव के रूप में पहचान की गई। मृतक के चेहरे पर आंख के नीचे व गले में काला निशान पाया गया। साधु यादव अपने माता-पिता का एकलौता संतान था। इसकी शादी नहीं हुई थी।

क्या कहती है पुलिस

उधर, घटनास्थल पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त जंग बहादुर यादव ने बताया कि अभी तक की जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पता चला है कि साधु यादव ने अपनी कुछ जमीन कुछ महीने पहले बेच दी है। जमीन- जायदाद को लेकर के हत्या की संभावना जताई जा रही है। मौके पर फील्ड यूनिट डॉग स्क्वायर टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Edited By: Pragati Chand