CBSE Results 2020 : बेटी शिवांगी यादव ने कोरोना योद्धा के सिर को गर्व से ऊंचा किया Prayagraj News
शिवांगी के पिता कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज करने मेंं लगे हैं। इसकी वजह से वह अपनी पुत्री से मिलकर बधाई भी नहीं दे सके। बिटिया ने सीबीएसई इंटर में बेहतर अंक हासिल किया है।
प्रयागराज, जेएनएन। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में पतंजलि ऋषिकुल स्कूल की छात्रा शिवांगी यादव ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उन्हें अंग्रेजी में 81, हिंदी में 94, बायो में 96, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 95 अंक हासिल हुए हैं। उनके पिता डॉ. धर्मेंद्र यादव इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज करने मेंं लगे हैं। उनकी ड्यूटी एल-3 कोरोना आइसीयू में है। इसकी वजह से डॉ धर्मेंद्र अपनी पुत्री से मिलकर बधाई भी नहीं दे सके, लेकिन उन्हें संतोष है कि बेटी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
इन होनहारों ने भी लहराया परचम
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम सोमवार को आया तो छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। मुंसी रामानंद सिंह स्कूल एंड कालेज के छात्रों ने परचम लहराया। इंटर की परीक्षा में अंजू ङ्क्षसह 93, अमित विक्रम 91, आकाश यादव 88, सचिन यादव 87, गगन मौर्या 85 व आलोक सिंह 84 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसी प्रकार सेंट्रल एकेडमी स्कूल की छात्रा आयुषी मेहरा ने 96, उत्कर्ष कुमार 95.6, मिहिर मिश्रा 94.8, शिवम ओझा 94.8, आकांक्षा मौर्या 94.8, अमन सिंह 94.6, हिमांशु कैथल 94.6 व आदित्य मिश्रा ने 94.6 अंक अर्जित किया। स्कूल के निदेशक एसके तिवारी व प्रधानाचार्य आनंद पांडेय ने छात्रों को बधाई दी।
इन छात्र और छात्राओं ने भी प्राप्त किए अच्छे अंक
न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल के 15 से अधिक विद्याॢथयों ने इंटर की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किय। एस तिवारी 96, सुरभि सिंह 95.6, योगेश पाल 95.4, सुभाषिनी सिंह 95.2, हर्ष वैश्य 94, आयुष पांडेय 94 समेत कई छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। थरवई में स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम के छात्र हर्षित कुमार यादव ने 95, अनिकेत मिश्रा 94, गोपाल 92, शशांक त्रिपाठी 90, अखिलेश 90 व हर्षवर्धन सिंह ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किया। स्कूल के प्राचार्य आशीष रायजादा ने सभी छात्रों को बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।