प्रेम संबंध का विरोध करने पर इंस्पेक्टर की बेटी ने मारी थी भाई को गोली Prayagraj News
भाई को गोली मारने के बाद लड़की लगातार अपने बयान बदल रही थी। ऐसे में पुलिस अधिकारियों को भी यकीन नहीं हो रहा था कि छोटी-छोटी बात में कोई गोली कैसे मार ...और पढ़ें

प्रयागराज, जेएनएन। शहर से सटे नैनी इलाके में इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह की नाबालिग बेटी ने प्रेम संबंध का विरोध करने पर बड़े भाई अमरेंद्र को गोली मारी थी। मोबाइल की कॉल डिटेल रिकार्ड खंगालने के बाद नैनी पुलिस ने यह दावा किया है। इसके साथ ही घटना की सही वजह भी सामने आ गई है।
दरअसल, भाई को गोली मारने के बाद लड़की लगातार अपने बयान बदल रही थी। ऐसे में पुलिस अधिकारियों को भी यकीन नहीं हो रहा था कि छोटी-छोटी बात में कोई गोली कैसे मार सकता है, वह भी छोटी बहन। मगर जब कॉल डिटेल रिपोर्ट पुलिस के हाथ लगी तो कहानी साफ हो गई। इंस्पेक्टर नैनी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लड़की का एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी जब भाई को हुई तो उसने विरोध किया, जिसके चलते उसने गोली मारी थी।
अवैध हथियार रखने पर इंस्पेक्टर पर भी होगी कार्रवाई
नैनी थाना क्षेत्र के चक रघुनाथ मोहल्ले में रहने वाले इंस्पेक्टर अपनी पत्नी, नाबालिग बेटी और बेटे के साथ रहते हैं। मंगलवार शाम बेटा अमरेंद्र जब मकान के एक कमरे में सो रहा था, तभी उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसाई गईं। पेट और सीने पर गोली लगने से अमरेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घरवालों ने लूट और गोली मारने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने जब अमरेंद्र से पूछताछ की तो पूरा घटनाक्रम ही बदल गया। पता चला कि छोटी बहन ने ही भाई को गोली मारने के बाद लूट का ड्रामा किया था।
बुधवार को अमरेंद्र के माता-पिता मुकदमा दर्ज कराने से मुकर गए तो इंस्पेक्टर नैनी जितेंद्र ने खुद हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए किशोरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके कोर्ट में पेश कर बालिका सुधार गृह भेज दिया गया। गोली कांड का कारण स्पष्ट होने के बाद पुलिस अवैध पिस्टल को रखने वाले इंस्पेक्टर के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।