Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दारागंज पुलिस ने अनैतिक कार्य में लिप्‍त पांच युवतियाें और तीन युवकों को पकडा Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2020 04:50 PM (IST)

    इंस्पेक्टर दारागंज ढकेश्वर सिंह का कहना है कि देह व्यापार में लिप्त युवतियां शहर के करेली खुल्दाबाद और नैनी की रहने वाली हैं। इनसे अभी पूछताछ की जा र ...और पढ़ें

    Hero Image
    दारागंज पुलिस ने अनैतिक कार्य में लिप्‍त पांच युवतियाें और तीन युवकों को पकडा Prayagraj News

    प्रयागराज,जेएनएन।  दारागंज पुलिस ने बुधवार रात अनैतिक कार्य से जुड़ी पांच युवतियों और तीन युवकाें ने गिरफ्तार किया है। इनको दारागंज और नैनी क्षेत्र के तीन मकानों में दबिश देकर पकड़ा गया है। युवतियां करेली, खुल्दाबाद और नैनी क्षेत्र की रहने वाली हैं। पुलिस पूछताछ कर रैकेट से जुडे अन्‍य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पकडे गए लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     एक मकान में अनैतिक धंधे के चलने की पुलिस को मिली थी सूचना

    बुधवार रात दारागंज पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के एक मकान में कुछ युवतियां और युवक मौजूद हैं। वहां देह व्‍यापार का धंधा चल रहा है। खबर पाते ही पुलिस ने बताए गए मकान में दबिश दी तो दो युवतियां मिली। यहां एक युवकों को भी पकड़ा गया। इनसे पूछताछ के बाद एक और मकान में दबिश देकर एक युवती और युवक को दबोचा गया।

    नैनी इलाके में दबिश देकर दो युवतियों और एक युवक को दबोचा

    इसके बाद पुलिस ने पुराने यमुना पुल के पास स्थित फूलमंडी के पास एक घर में दबिश दी। यहां से दो युवतियाें और एक युवक को हिरासत में लिया गया। थाने लाकर इन सभी से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं। इंस्पेक्टर दारागंज ढकेश्वर सिंह का कहना है कि देह व्यापार में लिप्त युवतियां शहर के करेली, खुल्दाबाद और नैनी की रहने वाली हैं। इनसे अभी पूछताछ की जा रही है कि इस धंधे में कितने और लोग शामिल हैं।