दाधिकांदो मेला सलोरी में उत्साह से जुटे लोग, पुष्पवर्षा के बीच बघ्घी पर निकले श्रीकृष्ण-बलदाऊ
चांदपुर सलोरी का दधिकांदो मेला में उत्साह के साथ लोग जुटे। सूर्यास्त के बाद पूरा क्षेत्र रंग-बिरंगी लाइटों से नहा उठा। हजारों लोगों की भीड़ से पूरा क्षेत्र पट गया। सड़क के दोनों ओर लगी चाट पैकड़ा मिठाई अनरसा खिलौना गुब्बारा की दुकानों पर बच्चों व बड़ों की भीड़ रही।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। उत्साह, उल्लास से परिपूर्ण रहा चांदपुर सलोरी का दधिकांदो मेला। सूर्यास्त के बाद पूरा क्षेत्र रंग-बिरंगी लाइटों से नहा उठा। हजारों लोगों की भीड़ से पूरा क्षेत्र पट गया। सड़क के दोनों ओर लगी चाट, पैकड़ा, मिठाई, अनरसा, खिलौना, गुब्बारा की दुकानों पर बच्चों व बड़ों की भीड़ रही। वहीं, तरह-तरह के झूलों का लुत्फ सबने उठाया। मेला क्षेत्र में मौजूद हर व्यक्ति प्रफुल्लित नजर आया। मेला में आए मोहल्लावासी बाढ़ की विभीषिका भूल गए।
श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित आकर्षक चौकियां रहीं मेले में
प्राचीन शिव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ का विधि-विधान से पूजन हुआ। महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि टीना मां, विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, दधिकांदो मेला कमेटी के अध्यक्ष राकेश शुक्ल कंचन ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन करके दोनों भ्राता को फूलों से सजी बघ्घी पर आसीन किया। इसके बाद श्रीकृष्ण-बलदाऊ का जयकारा लगाते हुए दल विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। दल के आगे श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित आकर्षक चौकियां चल रही थीं। जगह-जगह खड़े लोगों ने पुष्पवर्षा करके दल का स्वागत किया। इसमें राजू शुक्ल, नवीन शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, तुषार, पंकज महरा, प्रभात चंद्र, रामजी आदि शामिल रहे। इसके पहले दोपहर में ईश्वर शरण पुलिस चौकी के पास दंगल हुआ। इसमें पहलवानों ने अपना दम दिखाया।
हाथी की नहीं मिली अनुमति
चांदपुर सलोरी के दधिकांदो मेला में हर वर्ष हाथी के ऊपर चांदी का हौदा रखकर उसमें भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ की सवारी निकाली जाती थी। इस बार प्रशासन से दल में हाथी शामिल करने की अनुमति नहीं मिली। इससे भगवान की सवारी बघ्घी पर निकाली गई।
सुलेम सरायं का दधिकांदो मेला आज
सुलेम सरायं मोहल्ले में रविवार को दधिकांदो मेला का आयोजन होगा। भगवान श्रीकृष्ण-बलदाऊ के साथ पांच पांडव की भव्य सवारी निकाली जाएगी। दधिकांदो मेला कमेटी के महामंत्री गुलशन अरोरा ने बताया कि ठाकुर द्वारा मंदिर में मुख्य अतिथि न्यायामूर्ति समित गोपाल भगवान का पूजन करके दल का आरंभ करेंगे। इसमें पाइप बैंड, 10 डीजे, सतना आया तहलका ढ़ोल, भागड़ा आकर्षण का केंद्र रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।