Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण के शॉपिंग उत्सव में आइए, आप भी आकर्षक इनाम के हकदार हो सकेंगे Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Oct 2019 12:43 PM (IST)

    दैनिक जागरण के द ग्रेट इंडियन शॉपिंग उत्सव में आने वाले ग्राहक उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही दुकानदार भी प्रसन्‍न हैं। ग्राहकों को खरीदार के बाद ...और पढ़ें

    Hero Image
    दैनिक जागरण के शॉपिंग उत्सव में आइए, आप भी आकर्षक इनाम के हकदार हो सकेंगे Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। शहर में द ग्रेट इंडियन शॉपिंग उत्सव का उत्साह दिखाई दे रहा है। दुकानों पर पहुंच रहे ग्राहक खरीदारी के बाद कूपन पाकर रोमांचित हैं। शॉपिंग उत्सव में शामिल दुकानों से खरीदारी करने वालों को न सिर्फ करोड़ों का उपहार मिलना तय है, बल्कि दुकानदारों को प्रचार का आज यानी शनिवार तक का सबसे शानदार मौका मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉपिंग उत्सव में ग्राहकों के लिए करोड़ों रुपये के उपहार हैं

    सिविल लाइंस स्थित स्पोर्ट्स प्वाइंट में आयोजित दैनिक जागरण के इस शॉपिंग उत्सव में ग्राहकों के लिए करोड़ों रुपये के उपहार हैं। जो रिटेल स्टोर्स, दुकानें इस योजना में शामिल हैं उनके यहां शॉपिंग करने पर ग्राहकों को बस एक कूपन भरकर वहां लगे बॉक्स में डालना होगा। आप उन भाग्यशाली लोगों में हो सकते हैं, जिन्हें बेहद आकर्षक इनाम मिलेंगे। साथ ही जिस दुकान के ग्राहक का इनाम ड्रा में निकलेगा, उस दुकान को मिलेगी ऐसी पब्लिसिटी जैसी पहले कभी न हुई होगी। सिविल लाइंस के श्रीराधे में साड़ी, पीसी ज्वैलर में ज्वेलरी, शिवानी मोटर्स में बाइक, स्पोट्र्स प्वाइंट में खेलकूद का सामान, ऑटो डीजल में पाट्र्स, आरपी गुप्ता फैशन कांप्लेक्स में कपड़े, तिवारी ट्रेडर्स में गद्दा, रजाई और तकिया खरीदने वाले ग्राहकों को जागरण शॉपिंग फेस्टिवल का लकी ड्रा कूपन मिला।

    यहां करें संपर्क

    दुकानदार इस योजना में पंजीकृत होने के लिए दैनिक जागरण कार्यालय 7-पीडी टंडन रोड, सिविल लाइंस अथवा मोबाइल नंबर-8853568888 पर संपर्क करें।

    ऐसे पाएंगे इनाम

    योजना में शामिल दुकानों से खरीदारी पर ग्राहक कूपन भरकर बॉक्स में डालेंगे और हर पखवारे निकलेंगे दो लकी ड्रा। उसके बाद मेगा ड्रा। विजेताओं को मिलेंगे करोड़ों के आकर्षक उपहार। बस अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी करें और भरें एक लकी कूपन, जो आपको उपहारों का मालिक बना सकता है।