Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में BEd की काउंसिलिंग शुरू, प्रवेश संबंधी विस्‍तृत जानकारी यहां पढ़ें

    By JagranEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 03:39 PM (IST)

    यूपी राजर्षि टंडन मुक्‍त विश्‍वविद्यालय में बीएड काउंसिलिंग दो चरणों में होगी। बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की पहले चरण की काउंसलिंग 27 28 एवं 30 सितंबर को सरस्वती परिसर में सुबह दस बजे से है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 11 12 एवं 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंंग शुरू है।

    प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग आज बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन काउंसिलिंग के लिए छात्र-छात्राएं सुबह से ही मुक्‍त विश्‍वविद्यालय परिसर में जुटे। काउंसलिंग के पहले दिन आज ओपन कैटेगरी, ओपन फीमेल कैटेगरी तथा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिलिंग के पहले दिन जुटे हैं छात्र-छात्राएं : यूपी राजर्षि टंडन मुक्‍त विश्‍वविद्यालय में काउंसिलिंग को लेकर छात्र-छात्राएं इंतजार कर रहे हैं। विश्‍वविद्यालय प्रशासन ने काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी थी। इसके तहत आज 27 सितंबर को बीएड की काउंसिलिंग के पहला दिन है। अभी भी काउंसिलिंग चल रही है।

    कब-कब होगी बीएड की काउंसिलिंग : बता दें कि मुक्‍त विश्‍वविद्यालय में बीएड काउंसिलिंग आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। बीएड प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की पहले चरण की काउंसलिंग 27, 28 एवं 30 सितंबर को सरस्वती परिसर में सुबह दस बजे से है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 11, 12 एवं 15 अक्टूबर को प्रस्तावित की गई है।

    इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में 30 सितंबर से शुरू हो सकते हैं प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर अभ्‍यर्थियों में उत्‍सुकता बनी है। उनमें इस बात को लेकर परेशान हैं कि प्रवेश की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। कई बाहर के छात्र दशहरा व दीपावली की छुट्यिों में गांव जाने की भी तैयारी कर ली है लेकिन तिथि पता न चलने से उनमें उहापोह है। उनके लिए यह खबर काम की हो सकती है।

    विश्‍वविद्यालय प्रशासन कर रहा सीयूईटी मेरिट लिस्‍ट का इंतजार : इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में स्‍नातक व परास्‍नातक प्रवेश प्रक्रिया करीब-करीब एक साथ ही शुरू हो सकती है। परास्नातक में प्रवेश के लिए कई विभागों की कट आफ जारी होने के बाद स्थगित प्रवेश प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू करने की तैयारी की गई है। वहीं स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन सीयूईटी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि अक्टूबर प्रथम सप्ताह में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू हो जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner