Coronavirus Prayagraj News : पोर्टल चार दिन बाद बता रहा कि आप पॉजिटिव हैं, स्वास्थ्य विभाग ने लांच किया है एप
Coronavirus Prayagraj News कुछ माह पहले स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से एक पोर्टल labreports.upcovid19tracks.in लांच किया गया था। इसका उद्देश्य यह है कि कोरोना की जांच कराने वालों की रिपोर्ट इस पोर्टल के जरिए लोगों तक पहुंच सके।
प्रयागराज, जेएनएन। यदि आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और आप को उसकी रिपोर्ट चाहिए तो चार से पांच दिन का इंतजार करना होगा। क्योंकि पोर्टल पर पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट अपलोड करने में चार से पांच दिन का समय लगता है। अपलोड करने का जो काम तुरंत कर लेना चाहिए, उसे करने में टीम को चार दिन से भी ज्यादा का समय लग रहा है। मरीज के तीमारदार रिपोर्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग व कंट्रोल रूम का चक्कर लगा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से लांच किया है पोर्टल
कुछ माह पहले स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से एक पोर्टल labreports.upcovid19tracks.in लांच किया गया था। इसका उद्देश्य यह है कि कोरोना की जांच कराने वालों की रिपोर्ट इस पोर्टल के जरिए लोगों तक पहुंच सके। इसके लिए सिर्फ मरीज को अपना मोबाइल नंबर डालना हाेगा इसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी। उस ओटीपी को पोर्टल पर डाल देना होगा रिपोर्ट मोबाइल पर आ जाएगी।
पोर्टल की गति बहुत धीमी है
पोर्टल तो लांच कर दिया गया है लेकिन उसकी गति बहुत धीमी चल रही है। यदि कोई पॉजिटिव मरीज आता है तो उसकी रिपोर्ट पांच दिन के पहले इस पोर्टल पर अपलोड नहीं होती है। जब मरीज या उनके तीमारदार रिपोर्ट के लिए सीएमओ आफिस या कंट्रोल जाते हैं तो बताया जाता है कि रिपोर्ट पोर्टल से अपलोड कर लें। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि यह स्थिति तब है जब कोरोना का संक्रमण बिल्कुल कम है। विभाग व उसकी टीम पर ज्यादा दबाव भी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।