Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Prayagraj News : जनपद का पहला HDU वार्ड एसआरएन अस्‍पताल में शुरू, कोरोना काल में मिली मरीजों को सुविधा

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Sep 2020 07:44 AM (IST)

    Coronavirus Prayagraj News प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल में 48 बेड के एचडीयू वार्ड (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) को शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों को सुविधा मिलेगी।

    Coronavirus Prayagraj News : जनपद का पहला HDU वार्ड एसआरएन अस्‍पताल में शुरू, कोरोना काल में मिली मरीजों को सुविधा

    प्रयागराज, जेएनएन। लखनऊ और दिल्ली के अस्पतालों में एचडीयू वार्ड तो था लेकिन प्रयागराज में यह सुविधा अभी तक नहीं थी। अब स्‍वरूपरानी नेहरू कोविड अस्‍पताल में यह सुविधा मिल गई है। 48 बेड के एचडीयू वार्ड (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) को सक्रिय कर दिया गया। कोरोना काल में इसकी उपयोगिता बढ़ गई है। कोरोना के जो गंभीर मरीज हैं उनका बेहतर इलाज इसी वार्ड में हो सके। जनपद को यह पहला अस्पताल है जहां कोरोना मरीजों के लिए यह विशेष वार्ड तैयार किया गया है। गंभीर मरीजों के इलाज में यह कारगर साबित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर मुख्‍य सचिव ने इस वार्ड को शुरू कराने का दिया था निर्देश

    अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे पिछले दिनों प्रयागराज आए थे। स्वरूपरानी नेहरू कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से इस संबंध में जानकारी ली तो पता चला कि वार्ड तैयार हो रहा है। उन्होंने इस वार्ड काे शीघ्र ही चालू कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए इसका श्रीगणेश कर दिया है। इसमें ऑक्सीजन, वेंटीलेटर समेत अन्य उपकरण लगाए गए हैं यह पूरी तरह वातानुकुलित है। यह गंभीर मरीजों के इलाज में कारगर साबित होगा। यह जनपद का पहला एचडीयू वार्ड है।

    12 वेंटीलेटर, 20 बाईपैप मशीन व 20 हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन ये युक्‍त है वार्ड

    मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को इस वार्ड को चालू करा दिया गया है। इसमें 12 वेंटीलेटर, 20 बाईपैप मशीन व 20 हाई फ्लो नेजल ऑक्सीजन की व्यवस्था है। इसमें 48 मरीजों का इलाज एक साथ किया जा सकता है। यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टर व अन्य अनुभवी टीम लगाई गई है जो कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज करेंगे।