कोरोना तीसरी लहर से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और कालेज में परीक्षाएं समय पर कराना चुनौती
प्रवेश भवन और इवि के सभी कार्यालय 21 जनवरी तक बंद कर दिए गए। इवि एवं कॉलेजों में विषय सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 फरवरी से प्रस्तावित हैं। वार्षिक परीक्षा (प्रथम वर्ष को छोड़कर) 23 मार्च से संभावित हैं। विश्वविद्यालय बंद है तो तय समय पर परीक्षा कराना चुनौती होगी।