Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरोना ढलान पर, संक्रमितों से ज्यादा ठीक हुए रोगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jan 2022 12:44 AM (IST)

    कोरोना संक्रमण अब ढलान पर है लेकिन रोकथाम की जानकारी के बावजूद लोगों के संक्रमित होने का सिलसिला बना हुआ है।शनिवार को 279 लोग संक्रमित हुए हालांकि 371 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किए गए। इससे होम आइसोलेशन के रोगियों की संख्या लगातार घट रही है। कोरोना पाजिटिव हो जाने के डर से तमाम लोग जांच नहीं करा रहे हैं।

    Hero Image
    कोरोना ढलान पर, संक्रमितों से ज्यादा ठीक हुए रोगी

    प्रयागराज : कोरोना संक्रमण अब ढलान पर है लेकिन रोकथाम की जानकारी के बावजूद लोगों के संक्रमित होने का सिलसिला बना हुआ है।शनिवार को 279 लोग संक्रमित हुए, हालांकि 371 स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किए गए। इससे होम आइसोलेशन के रोगियों की संख्या लगातार घट रही है। कोरोना पाजिटिव हो जाने के डर से तमाम लोग जांच नहीं करा रहे हैं। शनिवार को 7945 कोविड टेस्ट ही हुए, इनमें भी ढेरों ऐसे रहे जिन्हें जिले से कहीं बाहर जाने में या हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट की जरूरत रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की स्थिति इस पूरे सप्ताह कमजोर रही। ठीक एक सप्ताह पहले 22 जनवरी को शहर से लेकर मेला क्षेत्र तक 386 संक्रमित हुए थे। इसके बाद क्रमश: 333, 306, 408, 286, 295 और 28 जनवरी को 313 लोगों को संक्रमण हुआ। कोरोना की रफ्तार घटने की स्थितियों के बीच कोविड अस्पतालों में भी राहत रही। लेवल टू और लेवल वन के कोविड अस्पतालों में रोगियों की संख्या लगातार कम होती रही। कोरोना संक्रमण 15 जनवरी के बाद पीक पर आ चुका था। अधिकांश लोगों को टीके की डबल डोज लग चुकी है इसलिए वायरस किसी पर ज्यादा असर नहीं दिखा सका और जल्दी ही यह ढलान पर आ गया। मेले में बढ़ी सतर्कता

    माघ मेला क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। कारण है कि 30 जनवरी को मेला क्षेत्र का जायजा लेने के लिए उप्र के मुख्य सचिव पहुंचेंगे और एक फरवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालु भी बाहर के जिले व दूसरे राज्यों से आएंगे। इन दोनों ही कारण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को थर्मल स्कैनिग टीम बढ़ा दी और संगम नोज से लेकर कल्पवास वाले सेक्टरों में भी साफ सफाई का क्रम तेज हो गया।

    कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. ऋषि सहाय ने बताया कि मेले को कोरोना से सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। अब तक जो भी लोग वहां संक्रमित मिले उन्हें तुरंत हटाकर या तो घर भेजा गया या फिर उन्हें लेवल वन और लेवल टू कोविड अस्पताल भेजा गया। बताया कि शहर में भी हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। इनसेट :

    संक्रमण के खतरे से बचने को 65824 ने लगवाया टीका

    टीका लगवाकर कोरोना से खतरे को काफी हद तक टालने के लिए लाभार्थियों में उत्साह बरकरार है। शनिवार को 65824 लोगों ने टीका लगवाया। समय के साथ किशोरों में टीका लगवाने के प्रति रुझान भी अधिक होने लगा है। शनिवार को 15 से 17 साल उम्र वालों में 4994 ने टीका लगवाया। बूस्टर डोज लगवाने के लिए 2148 लोग टीकाकरण केंद्रों में पहुंचे।