Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TrueNat machine से दो घंटे में ही कोरोना और टीबी को पहचान हो सकती है, क्‍या है उपकरण की खासियत

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 11:12 AM (IST)

    डा. एके तिवारी ने कहा कि टीबी की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच ट्रूनेट मशीन से निश्‍शुल्क की जा रही है। यह मशीन सैंपल लेने के दो घंटे के अंदर टीबी की रिपोर्ट दे देती है।

    Hero Image
    बैटरी से चलने वाली छोटी सी मशीन ट्रूनेट टीबी के साथ कोरोना की भी जांच कर सकती है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। ट्रूनेट मशीन है तो छोटा सा मेडिकल उपकरण, लेकिन इसकी उपयोगिता बड़ी है। यह कोरोना संक्रमण के अलावा ट्यूबर कुलाइसिस यानी टीबी को भी मरीज में पहचान लेती है। इसके रखरखाव और सैंपल जांच के लिए सभी लैब टेक्नीशियन (एलटी) और लैब टेक्नीशियन सुपरवाइजर (एलटीएस) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एके तिवारी ने टीबी के लक्षण युक्त लोगों की जांच में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएनए में लक्षण पहचानने की तकनीक में होता है इस्‍तेमाल : ट्रूनेट मशीन के बारे में प्रशिक्षक अनुराग ने बताया कि बैटरी से चलने वाली यह एक छोटी सी मशीन टीबी के साथ कोरोना की भी जांच कर सकती है। प्रशिक्षक प्रशांत ने बताया कि यह मशीन डीएनए में लक्षण पहचानने की तकनीक का इस्तेमाल करती है। जसरा सीएचसी में तैनात लैब टेक्नीशियन कविता नायर ने बताया कि मशीन में खराबी आने पर तत्काल अपने अधिकारी को सूचित करें।

    प्रयागराज के किन अस्‍पतालों में है टू्नाट मशीन : डा. एके तिवारी ने कहा कि टीबी की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच ट्रूनेट मशीन से निश्‍शुल्क की जा रही है। यह मशीन सैंपल लेने के दो घंटे के अंदर टीबी की रिपोर्ट दे देती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा, चाका, शंकरगढ़, मांडा, कोरांव, मेजा, धनुपुर, फूलपुर, प्रतापपुर, कौड़िहार, सोरांव अन्य सीएचसी समेत शहर के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में उपलब्ध है। इसके जरिए कम समय में जांच के बेहद विश्वसनीय नतीजे प्राप्त किए जा सकते हैं। इस मशीन से टीबी के गंभीर मामलों का पता लगाना बेहद आसान होता है।

    अधूरा न छोड़ें इलाज : अगर किसी को टीबी है तो इलाज बीच में न छोड़ें। क्योंकि इससे बीमारी के गंभीर होने का खतरा बढ़ जाता है।

    टीबी के लक्षण

    • वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना

    • शाम को बुखार का आना और ठंड लगना ,रात में पसीना आना

    • लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना

    • खांसी के साथ खून का आना

    • छाती में दर्द और सांस का फूलना।