ठेकेदार का हत्यारोपित महेंद्र परिवार सहित लखनऊ भागा, अन्य आरोपित का शस्त्र लाइसेंस निरस्त होगा
प्रयागराज में ठेकेदार की हत्या के आरोपित एक को पुलिस ने पकड़ लिया है वहीं दूसरा आरोपित फरार है। उसकी लोकेशन लखनऊ में मिली है। सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह ने कहा कि आरोपित शहर छोड़कर बाहर छिपा है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।