Umesh Pal Murder: सिपाही संदीप निषाद के स्वजन काे मिली 50 लाख की सहायता, उमेश पाल हत्याकांड में हुई थी मौत
उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुए सिपाही संदीप के स्वजनों को शासन ने 50 लाख की सहायता राशि भेजी है। शासन की ओर से भेजी गई सहायता की जानकारी एसपी अनुराग आर्या ने शहीद सिपाही के घर पहुंचकर दी।
आजमगढ़, जागरण संवाददाता। राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की सुरक्षा में लगाए गए बिसईपुर गांव के संदीप निषाद के बलिदान होने के बाद शासन ने उनके स्वजन के खाते में 50 लाख की सहायता राशि भेजी है। इसकी जानकारी और कागज लेकर गुुरुवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य खुद संदीप के घर पहुंचे।
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में उनके अंगरक्षक संदीप भी गोली लगने से बलिदान हो गए थे। ड्यूटी के दौरान बलिदान होने वाले संदीप के स्वजन की मदद के लिए शासन ने हर स्तर पर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। गुरुवार को शासन की तरफ से दिए गए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का कागजात एसपी अनुराग आर्य ने उनके गांव बिसईपुर जाकर पिता संतलाल को दिया। इसमें पत्नी रीमा व पिता के खाते में धनराशि भेजी गई है। एसपी ने पिता को हर तरह की मदद देने का आश्वासन दिया। संदीप की पत्नी की तबीयत खराब होने पर उनका मंडलीय जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
एसपी ने बताया परिवार को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मृतक आश्रित पर नौकरी की प्रक्रिया शुरू हाे गई है। स्वजन ने रास्ते व मकान की मांग को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है। संदीप के घर जाने वाले 300 मीटर मार्ग के लिए कई किसानों ने अपनी जमीन देने की सहमति दे दी है। यह सड़क पहले दो मीटर चौथी थी, जो किसानों से जमीन मिलने के बाद चार मीटर चौड़ी हो जाएगी। निर्माण भी शुरू करा दिया गया है। एसपी ने बताया कि परिवार की खोज-खबर और किसी जरूरत को पूरा करने के लिए स्थानीय पुलिस को पूरी तरह से सचेत किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।