Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atiq Ahmad : अतीक अहमद का कबूलनामा, पुलिसकर्मियों से कहा- जेल में रची थी उमेश पाल की साजिश

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 05:00 PM (IST)

    Atiq Ahmad Confession उमेश ने अपनी तहरीर में कहा था क‍ि उसे अगवा कर प्रयागराज के चकिया स्‍थ‍ित अतीक के कार्यालय ले जाया गया था। बताया जाता है क‍ि अती ...और पढ़ें

    Hero Image
    Atiq Ahmad : अतीक अहमद का कबूलनामा, पुलिसकर्मियों से कहा- जेल में रची थी उमेश पाल की साजिश

    प्रयागराज, जागरण ऑनलाइन टीम। उमेश पाल हत्‍याकांड में सबसे बड़ा खुलासा अब अतीक अहमद की तरफ से हुआ है। जानकारी के अनुसार पूछताछ में अतीक अहमद ने यह कबूल कर लिया है क‍ि उमेश पाल की हत्‍या उसी ने करवाई थी। अतीक अहमद ने पुलिसकर्मियों से कहा क‍ि उसने जेल में ही उमेश पाल की हत्‍या की साजिश रची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतीक ने कहा- वर्चस्‍व को लेकर कराई हत्‍या

    जानकारी के अनुसार अतीक ने अपने कबूलनामे में कहा क‍ि वर्चस्व की आदावत में उसने उमेश पाल की हत्या करवाई थी। अतीक ने पूछताछ में बताया क‍ि उमेश पाल उसकी जमीन पर कब्जा कर रहा था और उसे सजा दिलवाना चाहता था। इसलिए उसने उमेश पाल की हत्‍या करवा दी।

    28 फरवरी साल 2006 में हुआ था अपहरण

    28 फरवरी साल 2006 में उमेश पाल का अपहरण हुआ था। इसके एक साल बीतने के बाद उमेश पाल ने धूमनगंज थाने में अपने अपहरण की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। दिलचस्‍प बात यह है क‍ि उमेश पाल ने यह मुकदमा तब दर्ज कराया जब प्रदेश में बसपा की सरकार आई और मायावती साल 2007 में मुख्‍यमंत्री बनीं। उमेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अतीक, अशरफ और उनके कई करीबीयों पर केस दर्ज किया था।