Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रतापगढ़ में गांव-गांव खुलेंगे कॉमन सर्विस सेंटर, नहीं जाना पड़ेगा शहर

    By Edited By:
    Updated: Mon, 05 Oct 2020 05:14 PM (IST)

    जिले में 1241 ग्राम पंचायतें हैं। अब प्रत्येक गांव में एक और कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद चल रही है। सेंटर पर गांव के लोग जाति निवास आय रेल टिकट खतौनी परीक्षाओं का रिजल्ट आधार कार्ड राशन कार्ड आदि के लिए ऑनलाइन आवेदक कर बनवा सकेंगे।

    प्रत्येक गांव में एक और कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद चल रही है।

    प्रतापगढ़, जेएनएन। ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब उनको दस्तावेज बनवाने के लिए शहर व गांव से दूर बाजार में नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए शासन से यह पहल की जा रही है। अब हर गांव में एक-एक और कॉमन सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अनुमान है कि सप्ताह भर बाद से सेंटर खोलना शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर गांव में खोलने की है कोशिश

    जिले भर में 17 ब्लाक हैं। इसके अंतर्गत 1241 ग्राम पंचायतें हैं। अब प्रत्येक गांव में एक और कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की कवायद चल रही है। सेंटर पर गांव के लोग जाति, निवास, आय, रेल टिकट, खतौनी, परीक्षाओं का रिजल्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि के लिए ऑनलाइन आवेदक कर बनवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान 1500 रुपये जमा करना होगा। पहले आओ-पहले आओ योजना के तहत उनको सेंटर के संचालन की अनुमति दी जाएगी।

    सेंटर खुलने से होगी बेहद सहूलियत

    अभी तक सेंटर की संख्या काफी कम होने से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। प्रत्येक गांव में सेंटर खोले जाने से काफी सहूलियत मिलेगी। ई-डिस्ट्रिक मैनेजर पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि सेंटर खोलने के लिए पहले प्रतापगढ़ डाट एनआइसी डाट इन पर आवेदन करना होगा। सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी उन्हीं को दी जाएगी, जिनकी योग्यता कम से कम हाईस्कूल होगी। इसके साथ उनको कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इससे जुड़ा दस्तावेज ऑनलाइन पर फीड कराना होगा। तभी जाकर उनको सेंटर चलाने की अनुमति दी जाएगी। सेंटर पर सरकारी रिजल्ट देखने के लिए 10 से 20 रुपये देना होगा। इसके अलावा खतौनी निकालने के लिए 30 रुपये चुकता करना होगा। जाति, निवास व आय सहित अन्य प्रमाण पत्र के लिए 20 रुपये देना पड़ेगा। अगर इससे अधिक पैसा सेंटर संचालक मांगते हैं तो इसकी शिकायत एडीएम व ई-डिस्ट्रिक मैनेजर से कर सकते हैं।