Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन कक्षा चलाने वाला पहला कालेज बना सीएमपी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2020 08:25 PM (IST)

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक सीएमपी कालेज की नई इंटीग्रेटेड वेबसाइट का उदद्घाटन हुआ। आनलाइन कक्षा चलाने वाला सीएमपी पहला कालेज बन गया।

    ऑनलाइन कक्षा चलाने वाला पहला कालेज बना सीएमपी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक सीएमपी कालेज की नई इंटीग्रेटेड वेबसाइट द्धह्लह्लश्च://ष्द्वश्चष्श्रद्यद्यद्गद्दद्ग.ड्डष्.द्बठ्ठ का मुख्य अतिथि कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने उद्घाटन किया। अब सीएमपी पहला कालेज है जिसने वेबसाइट में लाइव क्लास, लìनग मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल की सुविधा दी है। नई कालेज वेबसाईट पर सीएमपी-लाइव के तहत ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन की व्यवस्था है जिसमें विद्यार्थी कालेज आइडी या एनरोलमेंट नंबर से लॉग-इन करके लाइव क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। यह पूरी तरह से महाविद्यालय का अपना विकसित प्लेटफॉर्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कंटेन्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए वेबसाइट में अत्याधुनिक लìनग मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया है। इस पर शिक्षक पाठ्यक्रम के अनुसार विषय सामग्री अपलोड कर सकते हैं और विद्यार्थी आसानी से लॉग इन करके जब चाहे पढ़ सकते हैं। इस पूरी नई व्यवस्था को दिसंबर 2020 तक हैंड-होल्डिंग सपोर्ट देने और शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए आइआइटी बीएचयू से कालेज ने अनुबंध किया है। कालेज के प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन आइसीटी सेल के संयोजक डॉ मनीष कुमार सिन्हा ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ सरिता श्रीवास्तव ने गूगल मीट पर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला न्यास के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने की। इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ. सुनील कांत मिश्र भी उपस्थित थे। इविवि : क्रेट में दाखिले को 1744 आवेदन

    जासं, प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय समेत संघटक कॉलेजों में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) में दाखिले को रविवार की शाम पाच बजे तक कुल 4544 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 1744 ने अंतिम तौर पर आवेदन फॉर्म सबमिट कर दिया। इसके अलावा आईपीएस में 2045, बीएएलएलबी में 7410, एलएलबी में 13216, यूजीएटी में 63946, पीजीएटी में17378, बीएड में 4352, एमएड में 1057, एमबीए में 1382 और एलएलएम में 3347 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की है। इस तरह विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिले को 224118 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 115877 ने आवेदन फॉर्म सबमिट किया है। यह जानकारी प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र राय ने दी।

    comedy show banner
    comedy show banner