Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISCE ISC 12th Result 2022: प्रयागराज की अनन्या अग्रवाल 99.75 परसेंट के साथ Topper, पहले तीन स्थान पर GHS प्रयागराज की छात्राएं

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 09:32 PM (IST)

    CISCE ने रविवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। आल इंडिया मेरिट लिस्ट में प्रयागराज की चार छात्राओं ने स्थान बनाया है। सभी छात्राएं जीएचएस (Girls Hi ...और पढ़ें

    Hero Image
    CISCE 12th Result 2022 आल इंडिया मेरिट लिस्ट में GHS प्रयागराज की चार छात्राओं ने स्थान बनाया

    प्रयागराज, जेएनएन। CISCE ISC 12th Result 2022 काउंसिल फार द इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार को आइएससी 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। आल इंडिया मेरिट लिस्ट में प्रयागराज की चार छात्राओं ने स्थान बनाया है। सभी छात्राएं जीएचएस (Girls High school) की हैं। इनमें अनन्या अग्रवाल ने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे देश में टाप किया है। श्रेया श्रीवास्तव व तविशी श्रीवास्तव ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। वंशिका शर्मा ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर कब्जा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरिट लिस्ट में छाने पर GHS प्रयागराज में उल्लास

    रिजल्ट जारी होने के बाद जीएचएस (GHS) में उल्लास का माहौल है। वहां टॉपर छात्राओं को बधाई दी जा रही है। टीचर्स में भी बेहद खुशी है।  टॉपर छात्राओं को स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। तमाम छात्राएं अपने परिवार के लोगों के साथ स्कूल पहुंचीं। वे एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां देती रहीं।

    आल इंडिया मेरिट लिस्ट में कुल 154 विद्यार्थी

    सीआइएससीई की तरफ से जारी आल इंडिया मेरिट लिस्ट में कुल 154 विद्यार्थी हैं। देशभर में 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं की संख्या 17 है। सभी संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। एक छात्रा संगम नगरी की है। इसी तरह 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 58 है। इनमें दो प्रयागराज से हैं। 99.25 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे पायदान पर देशभर में 78 विद्यार्थी हैं। इसमें एक छात्रा प्रयागराज की है। सभी छात्राएं जीएचएस की वर्ग की हैं। यह पहला अवसर है जब एक साथ चार विद्यार्थी आलइंडिया मेरिट लिस्ट में प्रयागराज से एक ही विद्यालय से आए हैं। इससे पहले CISCE ने ICSE के 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 17 जुलाई 2022 को घोषित किया गया था।