दो इंस्पेक्टर समेत 50 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव Prayagraj News
इंस्पेक्टर रामकेवल पटेल को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच में तैनाती मिली और अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैंट चंद्र भान सिंह को कोरोना सेल का प्रभारी बनाया ...और पढ़ें

प्रयागराज,जेएनएन। जिले में कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बुधवार को दो इंस्पेक्टर समेत 50 दारोगा के कार्यक्षेत्र बदल दिए। इसमें कई दारोगा ऐसे भी हैं, जो लंबे समय से अलग-अलग कारणों से लाइन हाजिर चल रहे थे, उन्हें भी चार्ज मिला है। वहीं कुछ चौकी प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया है। अब जल्द ही तमाम थानेदारों को भी स्थानांतरित किए जाने की बात कही जा रही है।
निरीक्षक चंद्रभान सिंह बने कोरोना सेल प्रभारी
बुधवार को इंस्पेक्टर रामकेवल पटेल को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच में तैनाती मिली और अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैंट चंद्र भान सिंह को कोरोना सेल का प्रभारी बनाया गया। दारोगा अमर सिंह परमार को कटरा चौकी इंचार्ज, अरविंद राय को ईश्वरशरण चौकी इंचार्ज, अशोक भारती को नाका चौकी इंचार्ज कर्नलगंज और शैलेष कुमार सिंह को सब्जी मंडी कर्नलगंज चौकी का प्रभारी बनाया गया। प्रदीप कुमार, हरिनारायण मिश्रा और बृजेश चौरसिया को कर्नलगंज थाने भेजा गया है। महावीर सिंह को रानी मंडी चौकी इंचार्ज, मनीष कुमार सिंह को जारी चौकी इंचार्ज, अमित सिंह को भीरपुर चौकी इंचार्ज और जगदीश कुमार को नारीबारी चौकी इंचार्ज बनाया गया है। आशीष यादव को चौकी इंचार्ज शाहगंज, दुर्गेश गुप्ता को चौकी इंचार्ज लीडर रोड, जगनारायण को चौकी इंचार्ज मामा भांजा, अजीत सिंह को चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर, पंकज सिंह को चौकी इंचार्ज एडीए कॉलोनी नैनी, विमलेश त्रिपाठी को चौकी इंचार्ज जेल रोड, दिनेश मिश्रा को चौकी इंचार्ज साउथ मलाका, हरगोविंद को चौकी इंचार्ज सिरसा, संजीव चौबे को चौकी इंचार्ज कोहड़ार घाट, अजय मिश्रा को चौकी इंचार्ज जंघई और दिलीप सिंह को बैरहना चौकी इंचार्ज के पद पर तैनाती मिली है।
विनय सिंह को चौकी प्रभारी लालगोपालगंज का चार्ज
इसके साथ ही विनय सिंह को चौकी प्रभारी लालगोपालगंज, दिलीप गुप्ता को चौकी प्रभारी दरियाबाद, अजीत सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा मऊआइमा, दुर्गेश राय को प्रभारी चौकी डांडी, उपेेंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी बहादुरगंज, लाल भरत यादव को चौकी प्रभारी अल्लापुर, प्रिंस दीक्षित को सोशल मीडिया सेल, विनोद को प्रभारी चौकी दशाश्वमेघ, आनंद वर्मा को चौकी प्रभारी अलोपीबाग, निखिलेश तिवारी को प्रभारी चौकी सहसों, अखिलेश सिंह को चौकी प्रभारी करमा, विनोद कुमार को चौकी प्रभारी मेंहदौरी, राघवेंद्र प्रताप को हाईकोर्ट सुरक्षा, राम लाल यादव को चौकी प्रभारी रामफल इनारी, रजनीकांत को चौकी प्रभारी बरौत बनाया गया है। वहीं, योगेश प्रताप को थाना शाहगंज, विनोद गिरि को चौकी कटरा और मनोज राय, इमरान खान, राधेश्याम सिंह, अजय कुमार, जयचंद गिरि, राजेंद्र प्रसाद को कर्नलगंज थाने भेजा गया है। दारोगा सुशील दुबे, ज्ञानेश कुमार का तबादला पुलिस लाइन में किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।