Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क में घूमने आ रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, इस सामान के साथ नहीं मिलेगी एंट्री

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 02:35 PM (IST)

    अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में घूमने या पार्टी करने का प्लान बना रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। पार्क में प्लास्टिक की बोतल में पानी व चिप्स का पैकेट ले जाने पर रोक लगा दिया गया है। पकड़े जाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।

    Hero Image
    अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क का मुख्य गेट। -जागरण आर्काइव

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज के राजकीय उद्यान शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में प्रतिदिन हजारों लोग सैर-सपाटा करने आते हैं। हर कोई खाने-पीने की चीजें लेकर आते हैं। अब उन्हें पाबंदियों का सामना करना पड़ेगा। पार्क में प्लास्टिक के बोतल में पानी और पॉलीथिन के पैकेट में चिप्स ले जाने पर शनिवार से रोक लगा दी जाएगी। पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक में कोई भी वस्तु लेकर आने पर आजाद पार्क में प्रवेश नहीं मिलेगा। तीन बार पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलीथिन प्रयोग करने वालों पर रहेगी खास नजर

    पार्क में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर कोई न जा सके, इसके लिए सुरक्षा गार्डों को निर्देशित कर दिया गया है। राजकीय उद्यान अधीक्षक उमेश चंद्र उत्तम ने बताया कि हमारी विरासत आजाद पार्क को पॉलीथिन मुक्त करना सभी की जिम्मेदारी है। आजाद पार्क को पॉलीथिन मुक्त रखने का प्रयास किया जा रहा है। पार्क में जाने वालों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। पार्क में पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम भी बनाई जाएगी।

    ऐसे ले जा सकेंगे खाद्य पदार्थ

    पैकेट में चिप्स अगर है तो आप कागज व कपड़े के थैले में ले जा सकेंगे। पीने का पानी स्टील, मिट्टी व कांच के बर्तन में ले जा सकेंगे। कोई अगर छिपाकर पालीथिन पार्क के भीतर ले जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

    इस तैयारी से आएं

    आजाद पार्क में यूज एंड थ्रो पानी की बोतल प्रतिबंधित है। थर्मस में पानी ले जाने की छूट है। वैसे लोगों की सुविधा के लिए परिसर में आठ वाटर कूलर लगाए गए हैं। गेट नंबर एक पर 150 लीटर की क्षमता का वाटर कूलर लगा है। वहीं, बैंडस्टैंड पर एक और छह वाटर कूलर सामुदायिक शौचालयों के पास लगाया गया है।

    यह भी जानें

    • 6000 लोग प्रतिदिन आजाद पार्क में आते हैं।
    • 30 हजार रुपये टिकट की बिक्री से मिलते हैं।
    • 1500 से अधिक मार्निंग वाकर हैं।
    • 30 से 40 हजार लोग विशेष अवसर पर आते हैं।
    • 04 गेटों पर होती है प्रवेश टिकट की बिक्री।