Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL Exam 2021: अभ्‍यर्थी 2 सितंबर तक देखें सीजीएल टियर-2 की उत्तर कुंजी, देखें किस वेबसाइट पर है

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 03:46 PM (IST)

    SSC CGL Exam 2021 सीजीएल-2021 की परीक्षा आठ और 10 अगस्त को यूपी और बिहार के 14 जिलों में 106 केंद्रों पर दो पाली में कराई गई थी। आठ अगस्त को हुई परीक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    SSC CGL Exam 2021 एसएससी की सीजीएल 2021 की टियर-2 परीक्षा की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर देखें।

    प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL)- 2021 टियर-2 परीक्षा की उत्तर कुंजी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 24 अगस्त को जारी तो कर दी थी। हालांकि वेबसाइट पर लिंक नहीं खुल सका था। ऐसे में अब इसका लिंक वेबसाइट पर दो सितंबर तक देखा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी व बिहार के 14 जिलों में हुई थी परीक्षा : सीजीएल-2021 की परीक्षा आठ और 10 अगस्त को यूपी और बिहार के 14 जिलों में 106 केंद्रों पर दो पाली में कराई गई थी। आठ अगस्त को हुई परीक्षा में 33107 के सापेक्ष 23781 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। वहीं 10 अगस्त को हुई परीक्षा में 7517 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 2047 उपस्थित रहे थे। टियर-2 के बाद एसएससी ने 21 अगस्त को टियर-3 परीक्षा भी करा ली है।

    अभ्‍यर्थी 2 सितंबर की शाम 6 बजे तक आपत्ति कर सकेंगे : एसएससी ने टियर-2 की उत्तर कुंजी 24 अगस्त को वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी थी, लेकिन अभ्यर्थियों ने लिंक खोला तो उत्तर कुंजी नहीं खुली। वेबसाइट पर यह 28 अगस्त तक दिखती। अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद एसएससी ने उसे ठीक किया। ठीक करने में चार दिन लग गए। एसएससी की ओर से बताया कि अब उत्तर कुंजी देखी जा सकती है। इसमें प्रश्न या उत्तर पर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो वह दो सितंबर की शाम छह बजे तक आनलाइन प्रत्यावेदन दे सकते हैं। आपत्ति करने के लिए प्रति प्रश्न सौ रुपये शुल्क जमा करना होगा।

    एमटीएस- 2020 के सफल अभ्यर्थियों के प्रपत्रों की जांच पांच सितंबर से :  मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)- 2020 की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसकी टियर-2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच पांच से 16 सितंबर तक प्रयागराज में होगी। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट के आधार पर अंतिम रूप से चयन होगा।

    केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में नान टेक्निकल के 3366 पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मई-2022 में एमटीएस टियर-2 की परीक्षा कराई गई थी।

    3366 पदों के लिए 9754 अभ्‍यर्थी सफल : इस परीक्षा का परिणाम 29 जुलाई को जारी किया गया था। 3366 पदों के सापेक्ष देश भर से 9754 अभ्यर्थी सफल हुए। इसमें अनारक्षित वर्ग के 3855, ओबीसी के 2462, ईडब्ल्यूएस के 706, एससी के 818 और एसटी के 692 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब इनके प्रमाणपत्रों की जांच एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों में कराई जाएगी। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि एमटीएस-2020 में यूपी और बिहार के 3837 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

    अभ्‍यर्थी ऐसे डाउनलोड करें काल लेटर : इन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए क्षेत्रीय वेबसाइट https://www.ssc-cr.org पर बुलावा पत्र (काल लेटर) का लिंक जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वहां से इसे डाउनलोड कर लें और जिस दिन बुलाया गया है, उस दिन सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों सहित उपस्थित हों। प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान उनकी हर स्तर पर हुई परीक्षा के फोटो, हस्ताक्षर और बायोमीट्रिक उपस्थिति का मिलान किया जाएगा। परीक्षा के दौरान अगर किसी अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा बैठेगा तो इस जांच में पकड़ा जाएगा।