Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University: फैशन डिजायनिंग में रोजगार दिलाएंगे 9 शार्ट टर्म कोर्स, 8वीं पास महिलाएं भी करें आवेदन

    इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के सेंटर आफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलाजी केंद्र की प्रभारी डा. मोनिषा सिंह ने बताया कि कंप्यूटर एडेड एंब्रायडरी डिजाइन दो महीने का कोर्स होगा इसके अतिरिक्त बाकी सभी आठ पाठ्यक्रम एक-एक महीने के हैं। इसमें कोई भी प्रवेश ले सकेगा। हर पाठ्यक्रम में 20-20 सीट होंगी।

    By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Fri, 21 Oct 2022 11:44 AM (IST)
    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर आफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलाजी ने शार्ट टर्म रोजगार पाठ्यक्रम तैयार किए हैं।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर आफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलाजी ने नौ अल्पावधि (शार्ट टर्म) पाठ्यक्रम तैयार किया है। यह सभी पाठ्यक्रम रोजगार को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। जो वस्त्रों से संबंधित हैं। एक से दो माह के इन शार्ट टर्म पाठ्यक्रमों में 10 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 15 नवंबर से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंटर आफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलाजी का प्रयास : सेंटर आफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलाजी की ओर से तैयार नौ पाठ्यक्रमों में पहला प्रोफेशनल ग्रूमिंग है। इसके अलावा जरदोजी एंब्रायडरी (कढ़ाई), फ्रैब्रिक पेंटिंग, हैंड निटिंग, क्रोचेट क्रोशिया, हैंड मेड एसेसरीज एंड ज्वैलरी डिजाइन, कंप्यूटर एडेड एंब्रायडरी डिजाइन, हैंड एंब्रायडरी, पर्सनल ग्रूमिंग शामिल हैं।

    कंप्‍यूटर एडेड एंब्रायडरी डिजाइन में दो माह का कोर्स : सेंटर आफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलाजी केंद्र की प्रभारी डा. मोनिषा सिंह ने बताया कि कंप्यूटर एडेड एंब्रायडरी डिजाइन दो महीने का कोर्स होगा, इसके अतिरिक्त बाकी सभी आठ पाठ्यक्रम एक-एक महीने के हैं। इसमें कोई भी प्रवेश ले सकेगा। हर पाठ्यक्रम में 20-20 सीट होंगी।

    आठवीं पास महिलाएं भी कर सकेंगी आवेदन : इन नौ शार्ट टर्म पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आठवीं पास महिलाएं व लड़कियां भी आवेदन कर सकेंगी। डा. मोनिषा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों को पूरा करने के बाद महिलाएं में इतनी योग्यता आ जाएगी कि वे अपना काम शुरू कर सकेंगी। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली महिलाओं को विशेषज्ञ प्रशिक्षित करेंगे और पाठ्यक्रम पूरा होने पर उनको प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।