प्रतापगढ़ चुनाव प्रचार के नाम पर हमला करने वाले पांच आरोपितों पर केस दर्ज
प्रतापगढ़ के कुंडा सर्किल के मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐमास्भौं ऊंचेगांव निवासी जितेंद्र कुमार सोनकर सोमवार को अपने साथी कुलदीप यादव अपिन यादव राकेश यादव निवासी कुशाहिल डीह के साथ बोलेरो गाड़ी से हथिगवां थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव गया था।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा सर्किल में निजी वाहन से गांव में पहुंचे युवकों को घेरकर पीटने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपितों पर केस दर्ज हो गया है। आरोपितों ने एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए लाठी, डंडे से हमला कर दिया था। वाहन भी तोड़ डाला था।
मानिकपुर थाना क्षेत्र का मामला
कुंडा सर्किल के मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऐमास्भौं ऊंचेगांव निवासी जितेंद्र कुमार सोनकर सोमवार को अपने साथी कुलदीप यादव, अपिन यादव, राकेश यादव निवासी कुशाहिल डीह के साथ बोलेरो गाड़ी से हथिगवां थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव गया था। जितेंद्र के अनुसार वहां पर गांव में घुसने से पहले आधा दर्जन की संख्या में खड़े दबंगों ने गाड़ी रोककर नाम पूछा। जैसे ही जितेंद्र ने अपना नाम बताया वैसे ही लोग हमलावर हो गए। जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहने लगे कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, इस गांव में आकर प्रचार करने की। इसके बाद पीटने लगे व वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
आरोपितों पर केस दर्ज कर पुलिस ने की कार्रवाई
जब जितेंद्र ने कहा कि हम लोग प्रचार करने नहीं आए हैं, तो भी एक ने तमंचा सटा दिया। गांव में दुबारा न दिखने की धमकी भी दी। इन लोगों से किसी तरह बचकर जितेंद्र समेत घायल युवक हथिगवां थाने पहुंचे। वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने शनि सिंह पुत्र मुकुर सिंह, रानू सिंह, धुन्नू सिंह, अनूप सिंह एवं अनूप सिंह के भाई के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली गलौज, एससीएसटी समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ संतोष सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।