Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आप भी चूहों से परेशान हैं, कार के Wire व Seat कुतर रहे... तो नुकसान से बचने को यह तरीका जरूर अपनाएं

    By JagranEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 09:32 AM (IST)

    हाइड्रोजन पेराक्साइड से चूहे को कार से दूर रख सकते हैं। इसकी दुर्गंध चूहों को पसंद नहीं आती। इसे कपड़ों पर डालकर कार में रख दें। नीम या पुदीना का तेल या काली मिर्च और लहसुन पाउडर से चूहों को भगाया जा सकता है।

    Hero Image
    हाइड्रोजन पेराक्साइड का प्रयाेग करके चूहों को कार से दूर रखा जा सकता है।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अरे क्या हुआ बिंद्रा अंकल...आपकी कार क्यों नहीं स्टार्ट हो रही...धक्का दूं क्या! विशाल बोले...बेटा पता नहीं क्या हुआ, काफी देर से लगा हूं मगर स्टार्ट नहीं हो रही। लगता है फिर चूहे ने वायरिंग काट दी है। ये जो विशाल से बात कर रहे हैं, वे प्रयागराज के टैगोर टाउन निवासी निजी बैैंक में एजीएम आरसी बिंद्रा हैं। उनकी ही तरह इन दिनों लोग कार में चूहों की कारस्तानी से हैरान और परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के इन इलाकों में चूहे अधिक परेशान कर रहे : बताते हैं कि कोराेना वायरस लाकडाउन के दौरान कार, जीप आदि चार पहिया वाहनों को लोगों ने घरों के गैरेजों में खड़ी कर रखी थी। तभी से चूहों के शिकार वाहन अधिक बनने लगे हैं। चूहे नुकसान पहुंचाने लगे हैं। कार चाहे घर के पोर्टिको में खड़ी हो अथवा बाहर, चूहे उसमें घुस ही जाते हैं। जार्जटाउन, टैगोर टाउन, दरभंगा कालोनी, अल्लापुर, सोहबतियाबाग, सलोरी, गोविंदपुर, बघाड़ा, मम्फोर्डगंज क्षेत्र में चूहे कारों को ज्यादा ही क्षति पहुंचा रहे हैैं।

    सर्विस सेंटरों पर कार ठीक कराने पहुंच रहे लोग : सलोरी निवासी अïिश्वनी पांडेय टाटा सफारी स्टार्ट करने लगे तो वह चालू नहीं हो सकी। मैकेनिक ने बताया कि चूहे ने वायरिंग काट दी थी। जार्जटाउन निवासी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक अमित शुक्ला के रिश्तेदार की कार की सीट और मैटिंग चूहों ने कुतर दिया। दरभंगा कालोनी की डा. निशि का कहना है कि चूहे कार को गंदा कर देते हैं जिससे कार में दुर्गंध आने लगती है। सर्विस सेंटरों में ऐसी शिकायतें लेकर कार मालिक रोज ही पहुंच रहे हैं।

    कार के अंदर कैसे पहुंचते हैं चूहे : कारों के केबिन इंसुलेटेड होने के बावजूद चूहे एसी वेंट या फायरवाल पर रबर ग्रोमेट्स या पैडल के जरिए कार में घुसते हैं। इंजन से होकर ब्रेक पैनल, डेस्क बोर्ड और एसी फिल्टर वाले स्थान से कार के अंदर घुस जाते हैैं। कार के इंटीरियर्स के अलावा चूहे इंजन में बैट्री के पीछे, हेडलैंप और रेडिएटर के बीच, मोटर कवर के नीचे, फायरवाल व इंजन ब्लाक के बीच छिप जाते हैं।

    इन उपायों से पाएं चूहों से छुटकारा : फाफामऊ में कार सर्विस सेंटर के मैनेजर रिजवान अहमद ने बताया कि हाइड्रोजन पेराक्साइड से चूहे को कार से दूर रख सकते हैैं। इसकी दुर्गंध चूहों को पसंद नहीं आती है। इसे कपड़ों पर डालकर कार में रख दें। नीम या पुदीना का तेल या काली मिर्च और लहसुन पाउडर से चूहों को भगाया जा सकता है। इनका स्प्रे करें या कपड़ों में डालकर कार के अंदर रख दें।

    क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ : किया सर्विस सेंट के सर्विस एडवाइजर रुद्रांश कहते हैं कि चूहों की सूंघने की क्षमता ज्यादा होती है। कार के अंदर खाने-पीने की वस्तुएं होने पर उनकी महक से चूहे घुसते हैैं। जब भी कार में कुछ खाएं तो वे गिरने न पाएं।