Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल घर बैठे मात्र 30 रुपये में खरीदें, डाक विभाग आपके घर पहुंचाएगा गंगाजल

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Apr 2022 09:42 AM (IST)

    प्रयागराज में डाकघर के कर्मचारियों ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले 500 ग्राम के बोतल में गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा था। अब 250 ग्राम के पैक में दिया जा रहा। इसकी कीमत मात्र 30 रुपये है। यह गंगाजल गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री से पैक किया जाता है।

    Hero Image
    प्रयागराज के लोगों को गंगोत्री का गंगाजल भा रहा है। डाक विभाग से तीन माह में 450 लोगों ने खरीदा।

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जी हां, भारतीय डाक विभाग अब चिट्ठी, मनीआर्डर, सेविंग अकाउंट, आरडी और एनएससी के साथ और भी क्षेत्र में अग्रसर है। घर बैठे गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल भी आपके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। डिब्‍बे में पैक करके गंगाजल डाकिए डिमांड पर पहुंचा रहे हैं। आस्था की त्रिवेणी प्रयागराज के लोगों को भी गंगोत्री का जल खूब भा रहा है। प्रयागवासी इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। डाक विभाग से बिकने वाले गंगोत्री के गंगा जल को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक विभाग के आंकड़े बताते हैं प्रयागराज में कितनी है डिमांड

    डाक विभाग के आकड़ों के अनुसार पिछले 11 दिनों में प्रयाग के लोगों ने 50 से अधिक गंगोत्री के जल के डिब्बों की खरीदारी की है। जनवरी, फरवरी और मार्च में गंगोत्री के जल की 450 लोगों ने खरीदारी की थी। पिछले साल 2021 में 1730 लोगों ने गंगोत्री का जल खरीदा था। यहां लगभग डेढ़ साल से गंगोत्री के जल की बिक्री हो रही है।

    डाक विभाग की 'गंगाजल आपके द्वार' योजना

    'गंगाजल आपके द्वार' योजना के तहत डाक विभाग गंगोत्री का शुद्ध गंगा जल बुकिंग पर घर-घर उपलब्ध करा रहा है। प्रधान डाक घर में गंगाजल उपलब्ध है। 30 रुपये प्रति बोतल के हिसाब से बिकने वाले गंगा जल को प्रयागवासी खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जिले के डाकिया दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए भागीरथ बनकर गंगाजल उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। जो लोग प्रधान डाकघर तक आने में असमर्थ हैं, वे गांव के डाकिया को पैसा देकर गंगा जल बुक करा सकते हैं।

    30 रुपये में 250 एमएल गंगाजल

    प्रयागराज में डाकघर के कर्मचारियों ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले 500 ग्राम के बोतल में गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा था। अब 250 ग्राम के पैक में इसे दिया जा रहा है। इसकी कीमत मात्र 30 रुपये है। यह गंगाजल गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री से पैक किया जाता है।

    2020-2021 में बिक गए 1730 गंगा जल

    प्रयागराज प्रधान डाक घर के अधिकारी के अनुसार पिछले एक साल में 1730 लोगों ने गंगा जल के बोतलों की खरीदारी की है। खरीदारी को आने वाले लोगों का कहना है कि जहां प्रयागवासियों का संगम में आस्था है। वहीं इसके पानी के कालापन के चलते लोग इसको घर ले जाने से बचते हैं। हालांकि शहर व बाहर के अन्य श्रद्धालु इसको घर भी लेकर जाते हैं। वहीं गंगोत्री के गंगा जल की मांग बढऩे का कारण इसका साफ पानी है।

    प्रधान डाकघर के पोस्‍टमाटर बोले- कैंप लगाकर भी बिक्री की जा रही है

    प्रधान डाकघर के पोस्‍टमास्‍टर राजेश कुमार श्रीवास्‍तव कहते हैं कि 'गंगाजल आपके द्वार' योजना के तहत डाक विभाग गंगोत्री का शुद्ध गंगा जल बुकिंग लोगों द्वारा खूब कराया जा रहा है। वहीं डाकघर से आकर खरीदने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। विभाग की ओर से समय-समय पर इसको कैंप लगाकर भी बेचा जाता है।