Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: 13 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला पीडीए का बुलडोजर, 400 से अधिक भूखंडों की ढहाई गई बाउंड्री

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 09:41 PM (IST)

    जोनल अधिकारी टीपी सिंह की अगुवाई में अवैध प्लाटिंग को ढहाने के लिए टीम दोपहर दो बजे फाफामऊ के हाजीगंज पर 10 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ढहाया गया। वहीं हाजीगंज चौराहा के आगे पेट्रोल पंप के पीछे इरफान अहमद आजाद यादव और मो. अली ने तीन बीघा से अधिक में अवैध प्लाटिंग किए थे। 400 से अधिक भूखंड यहां पर तैयार किया गया था।

    Hero Image
    फाफामऊ जोन के हाजीगंज में की गई अवैध प्लाटिंग को गिराया गया।-जागरण

    प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। कहीं पर माफियाओं के अवैध मकान को ढहाया जा रहा है तो कहीं पर अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को पीडीए ने फाफामऊ क्षेत्र में 13 बीघा अवैध प्लाटिंग पर बने भूखंडों को बुलडोजर से ढहाया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तीन घंटे से अधिक समय तक की गई। इस दौरान पीडीए की टीम का विरोध भी कुछ लोगों ने किया, लेकिन पुलिस बल मौजूद होने के कारण कार्रवाई प्रभावित नहीं हुई।

    जोनल अधिकारी टीपी सिंह की अगुवाई में अवैध प्लाटिंग को ढहाने के लिए टीम दोपहर दो बजे फाफामऊ के हाजीगंज पर 10 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ढहाया गया। वहीं हाजीगंज चौराहा के आगे पेट्रोल पंप के पीछे इरफान अहमद, आजाद यादव और मो. अली ने तीन बीघा से अधिक में अवैध प्लाटिंग किए थे।

    400 से अधिक भूखंड यहां पर तैयार किया गया था। जोनल अधिकारी टीपी सिंह ने बताया कि इन लोगों ने बिना ले आउट पास कराए प्लाटिंग की थी। बताया कि इसमें से कई भूखंडों की बिक्री भी की जा चुकी है। अवर अभियंता महेश चौधरी,भवन निरीक्षक एसपी सिंह, सुपर वाइजर प्रवेश कुमार, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।