संगम तट पर भव्य माघ मेला आयोजन के लिए 75 करोड़ रुपये का चाहिए मेला प्राधिकरण को बजट
शोु2023 के आयोजन के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने लगभग 75 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव बनाया है। इसी हफ्ते शासन को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। पिछले साल 60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें लगभग 50 करोड़ रुपये शासन से मिले थे

मेले के प्रमुख स्नान पर्व
06 जनवरी - पौष पूर्णिमा
14/15 जनवरी- मकर संक्रांति
21 जनवरी - मौनी अमावस्या
26 जनवरी - वसंत पंचमी
05 फरवरी - माघी पूर्णिमा
18 फरवरी - महाशिवरात्रि
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। माघ मेला 2023 के आयोजन के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने लगभग 75 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव बनाया है। इसी हफ्ते शासन को यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। पिछले साल 60 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें लगभग 50 करोड़ रुपये शासन से मिले थे। मेला आयोजन के लिए प्राधिकरण की ओर से प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैैं।
पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, बिजली और जल निगम, पर्यटन के ज्यादा हैैं काम
पौष पूर्णिमा छह जनवरी 2023 से शुरू होकर माघी पूर्णिमा पांच फरवरी तक चलने वाले माघ मेला के कार्य सिंतबर से शुरू करा दिए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, पर्यटन विभाग, मेला सामान्य प्रशासन, सिंचाई विभाग बाढ़ खंड के काम मेला में सबसे ज्यादा है। पीडब्ल्यूडी इस बार भी गंगा पर छह पांटून पुलों का निर्माण करेगा। साथ ही चकर्ड प्लेटों से मुख्य मार्ग और गाटा मार्ग बनाएगा। जल निगम जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने के साथ ही सीवर लाइन भी बिछाएगा। विद्युत विभाग अस्थायी उपकेंद्रों का निर्माण करेगा। ट्रांसफार्मर लगाएगा और बिजली के तार दौड़ाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सालय बनाए जाएंगे। मेला प्रशासन और सिंचाई विभाग बाढ़ खंड घाटों का लेबलिंग कराएगा।
गंगा-यमुना का पानी कम होने पर तय होगा क्षेत्रफल
सितंबर माह में गंगा और यमुना का पानी कम होने पर ही माघ मेला का क्षेत्रफल तय होगा। वैसे इस बार भी पिछले साल से क्षेत्रफल बढ़ाने की तैयारी है। पिछले वर्ष कोरोना के चलते क्षेत्रफल कम रखा गया था।
प्रभारी अधिकारी मेला ने यह बताया
माघ मेला 2023 के लिए लगभग 75 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। इसे शीघ्र ही शासन को भेजा जाएगा। सितंबर से काम शुरू कराने की तैयारी है।
संत कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी, माघ मेला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।