Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Effect : अब पीले डस्टबिन में रखा जाएगा बायो मेडिकल वेस्ट Prayagraj News

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 09 May 2020 01:57 PM (IST)

    नगर निगम ने इसके लिए नए पीले रंग के डस्टबीन मंगवाया है। अब उसमें ही बायो मेडिकल वेस्ट रखा जाएगा ताकि कूड़ा लेने वाले आसानी से उसकी पहचान कर सकें।

    Coronavirus Effect : अब पीले डस्टबिन में रखा जाएगा बायो मेडिकल वेस्ट Prayagraj News

    प्रयागराज, जेएनएन। क्वारंटाइन सेंटरों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को अब पीले रंग के डस्टबीन में रखा जाएगा। अभी तक यह कूड़ा नीले और हरे डस्टबीन में रखा जाता था। इसके अलावा घरों से निकलने मास्क और ग्लब्स को अलग से रखने के लिए नगर निगम ने लाइनर बैग की व्यवस्था की है। क्वारंटाइन सेंटरों पर रखने के लिए 200 पीले डस्टबीन और 10 हजार लाइनर बैग मंगवाए गए हैं। जल्द ही इनका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम ने नए पीले रंग का डस्टबीन मंगवाया है

    कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद शहर में जगह-जगह बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों के बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण अलग से शुरू हो गया था। वहां से निकलने वाले वेस्ट को थ्री लेयर पॉलीथिन में रखा जा रहा था। उसके लिए कोई अलग रंग का डस्टबीन नहीं था। अब नगर निगम ने इसके लिए नए पीले रंग के डस्टबीन मंगवाया है। अब उसमें ही बायो मेडिकल वेस्ट रखा जाएगा, ताकि कूड़ा लेने वाले आसानी से उसकी पहचान कर सकें। बायो मेडिकल वेस्ट को बिना विलंब के शीघ्र निस्तारित किया जाए सके। अब सभी लोग मास्क पहन रहे हैं। वह खराब मास्क को कूड़े के साथ फेंक रहे हैं। उन्हें अलग से इक_ा करने के लिए सफाई कर्मचारियों को लाइनर बैग दिया जाएगा। घरों से निकलने वाले मास्क और ग्लब्स को भी बायो मेडिकल वेस्ट के साथ जलाया जाएगा।

    बोले नगर आयुक्‍त

    नगर आयुक्त रवि रंजन का कहना है कि बायो मेडिकल वेस्ट के लिए अलग रंग का डस्टबिन इसलिए मंगवाया गया है कि सफाई कर्मी उसको देखकर तत्काल समझ जाएं। उसके कूड़े के निस्तारण को लेकर किसी स्तर पर कोई चूक न हो। घरों से निकलने वाले मास्क और ग्लब्स को भी बायो मेडिकल वेस्ट के साथ ही निस्तारित किया जाएगा।