दिल के रोगियों को बड़ी राहत, 25 हजार में होने वाली एंजियोग्राफी होगी महज 16 सौ रुपये में
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की कैथलैब में एंजियोग्राफी की शुरुआत ने खर्च के मामले में लोगों को बड़ी राहत दी है। एंजियोग्राफी के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों में जहां 25 से 30 हजार रुपये खर्च होते थे वहीं एसआरएन की कैथलैब में अब यह टेस्ट महज 1600 रुपये में हो जाएगा।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज जनपद में हृदय रोगियों को अब इलाज के लिए खर्च की ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की कैथलैब में एंजियोग्राफी की शुरुआत ने खर्च के मामले में लोगों को बड़ी राहत दी है। एंजियोग्राफी के लिए निजी चिकित्सा संस्थानों में जहां 25 से 30 हजार रुपये खर्च होते थे वहीं एसआरएन की कैथलैब में अब यह टेस्ट महज 1600 रुपये में हो जाएगा।
एंजियोप्लास्टी भी निजी अस्पतालों की तुलना में बेहद सस्ती
सरकार ने एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी के दाम तय कर दिए हैं। एंजियोग्राफी ऐसा टेस्ट है जिससे हृदय में यह पता चलता है कि कितने ब्लाकेज हैं। उसके बाद एंजियोप्लास्टी होती है जिसमें स्टेंट पड़ता है। निजी अस्पतालों में एंजियोग्राफी कराने पर 25 से 30 हजार रुपये खर्च हो जाते हैंं इसके बाद एंजियोप्लास्टी कराना हो तो डेढ़ से दो लाख रुपये भी खर्च होते हैं। जबकि एसआरएन की कैथलैब मेें एंजियोग्राफी केवल 1600 रुपये फीस देकर होगी। इसके अलावा अन्य चिकित्सा सामग्री पर तीन से चार हजार रुपये अलग से खर्च हो सकते हैं। यदि हृदय रोगी एंजियोप्लास्टी भी कराना चाहते हैं तो उसकी सरकारी फीस 3300 रुपये है। स्टेंट दो श्रेणी के हैं जिनके रेट सरकार ने 23,625 तथा 32900 रुपये तय किए हैं। यानी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी में अधिकतम 60 हजार रुपये खर्च हो सकते हैं।
एक डाक्टर और तीन कर्मचारी रहे नदारद
प्रयागराज : सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की मौजूदगी व सक्रियता पता लगाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण किया तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में एक डाक्टर तथा एक कर्मचारी अनुपस्थित मिले जबकि झूंसी के स्वास्थ्य केंद्र में दो कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इन सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया। सीएमओ डा. नानक सरन ने बताया कि फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपरेशन थियेटर का निरीक्षण भी किया। वहां साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झूंसी में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।