राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी सुविधा, अब किसी भी सरकारी दुकान से ले सकते हैं राशन
जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार वन नेशन-वन कार्ड की सुविधा का लाभ जिले में 90 हजार से अधिक लोग ले रहे हैं। सरकारी राशन की दुकानों पर घटतौली खत्म करने ...और पढ़ें

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। आप राशन कार्ड का कहीं भी उपयोग कर सकते हैं। अपने कार्ड से किसी भी मोहल्ले की सरकारी राशन की दुकान से खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह कहना है जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह का। उन्होंने गुरुवार को दैनिक जागरण के प्रश्न पहर कार्यक्रम में शिरकत करके लोगों की समस्याएं सुनीं। बताया कि वन नेशन-वन कार्ड की सुविधा का लाभ जिले में 90 हजार से अधिक लोग ले रहे हैं। सरकारी राशन की दुकानों पर घटतौली खत्म करने को सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कोटेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। ये मुहिम निरंतर जारी रहेगी।
प्रश्न- राशन कार्ड के लिए चार बार आनलाइन आवेदन किया, लेकिन अब तक नहीं बना, क्या करें? हरिशंकर वर्मा सिरसा, महादेव पटेल करछना,चंद्रभान सिंह प्रतापपुर
उत्तर. आपका आधार व अन्य प्रपत्रों अपूर्ण होंगे, जिससे राशन कार्ड बनने में देरी हो रही है। आनलाइन आवेदन के बाद प्रिंट आउट लेकर सप्लाई निरीक्षक से मुलाकात कर जमा कर दें। दस्तावेज सही होंगे तो राशन कार्ड बन जाएगा।
प्रश्न. कार्ड में पांच यूनिट है, लेकिन कोटेदार एक यूनिट राशन कम देता है। विरोध करने पर राशन नहीं देता। इसकी शिकायत किया लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। समस्या का निस्तारण कैसे होगा? छोटेलाल पटेल सोरांव, मानिक चंद्र गुप्ता खुटहना
उत्तर. यूनिट से कम राशन देना अपराध है। आप लिखित शिकायत दीजिए कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी शिकायत कई स्थानों से मिल रही है। हर जगह कार्रवाई कराई जा रही है।
प्रश्न- कोटेदार अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन का वितरण नहीं करता। शिकायत करने पर कार्रवाई भी नहीं होती है, ऐसा क्यों? घनश्याम सिंह, करछना, उज्ज्वल सिंह मेजा, रामतीर्थ करछना
उत्तर. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ई-पास मशीन के माध्यम से राशन वितरण की व्यवस्था शुरू की गई है। नियम के विरुद्ध काम करने वालों का कोटा निरस्त किया जाएगा।
प्रश्न. महीने में दो-बार राशन वितरण की व्यवस्था है, लेकिन कोटेदार एक बार खाद्यान्न देता है। ये मनमानी कैसे रुकेगी? श्याम कुमार फूलपुर, संजय यादव कौड़िहार
उत्तर. राशन का उठान कुछ महीनों से कम हो रहा है, जिससे वितरण में परेशानी हो रही है। कोटेदारों को जितना राशन मिलता है उसका वितरण वह करते हैं, फिर भी आप लिखित शिकायत दीजिए जांच कराकर उचित कार्रवाई करूंगा।
प्रश्न. कोटेदार पिछले दो माह से राशन नहीं वितरित कर रहा है। दबाव डालने पर अगर बांटता भी है तो प्रति यूनिट एक किलो कटौती करता है। इस समस्या से निजात कैसे मिलेगी? कृष्ण कुमार गुप्ता सुलेमसराय, राधिका प्रीतम नगर, हौसला प्रसाद मुंडेरा, इंद्र कुमार सिंह मेजा\B
उत्तर. जरूरतमंदों को राशन के लिए परेशान न होना पड़े उसके लिए केंद्र और प्रदेश सरकार मुफ्त में खाद्यान्न वितरण करवा रही है। राशन न बांटने वाले कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रश्न. राशन की दुकान से अबकी चावल दिया गया है। कोटेदार ने बताया कि गेहूं नहीं मिलेगा, ऐसा क्यों? देव कुमार फूलपुर , शिवकुमार प्रतापपुर
उत्तर. केंद्र सरकार की ओर से वितरित किए जाने वाले राशन में इस बार सिर्फ चावल वितरण का निर्देश है। कोटेदारों को जो मिला है उसी का वितरण हुआ है।
प्रश्न. कई बार आवेदन करने के बावजूद एक विधवा का राशन कार्ड नहीं बना है, क्या करें? हरीश कुमार गुप्ता\B
उत्तर. महिला अगर पात्र है तो उसका राशन कार्ड अवश्य बनेगा। आप आनलाइन आवेदन कराइए प्रिंट आउट मुझे व्हाट्सएप कर दीजिए। शीघ्र उचित कार्रवाई होगी।
इन्होंने भी पूछे प्रश्न
रामदुलार फूलपुर, चंद्रमणि तिवारी सोरांव, रोशन गौड़ झूंसी,प्रमोद कुमार मीरागंज,गोलू कुमारसहसो,धीरज शुक्ला मेजा, अनुपम कुमार मेजा,भैरव प्रसाद, फाफामऊ, शंकरलाल फाफामऊ।
यूनिट से कम राशन देने पर निरस्त होगा कोटा
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन वितरण में मनमानी की शिकायत अधिक हा रही है। कोटेदार प्रति किलो पांच यूनिट राशन देने के बजाया चार किलो ही राशन देते हैं, ऐसी शिकायत अधिक आ रही है। ऐसा करने वाले कोटेदारों की जांच कराकर उनका कोटा निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा जुर्माना भी वसूला जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।