Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वियाग्रा का कितना डोज आपका शरीर बर्दाश्‍त करेगा, डाक्‍टरों की सलाह पर ही करें प्रयोग

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 01:30 PM (IST)

    वियाग्रा के अत्‍यधिक सेवन का खामियाजा प्रयागराज का एक युवक भुगत चुका है। अत्‍यधिक डोज लेने के कारण उसकी बर्बाद हुई जिंदगी को एसआरएन अस्‍पताल के चिकित्‍सकों ने बड़ा आपरेशन करके पटरी पर लौटाई है। इस शक्तिवर्द्धक दवा के सेवन से पहले इसके बारे में जानकारी जरूर कर लें।

    Hero Image
    वियाग्रा का सेवन करने से पहले यह जानना जरूरी है कि इसका ओवरडोज नुकसानदायक भी हो सकता है।

    प्रयागराज, जेएनएन। शायद ही ऐसा कोई व्‍यक्ति हो, जो वियाग्रा के नाम से अनभिज्ञ हो। शक्तिवर्धक के रूप में वियाग्रा का लोग प्रयोग प्रयोग तो करते हैं लेकिन इसकी उन्‍हें पूरी जानकारी नहीं रहती। यानी वियाग्रा का कितना डोज उन्‍हें लेना चाहिए, इससे अधिकांश लोग अनभिज्ञ ही हैं। अधिक मात्रा में इसका सेवन करके अपना जीवन बर्बाद न करें, डाक्‍टरों के परामर्श पर ही वियाग्रा का प्रयोग करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के भुक्‍तभोगी इस युवक से लें सबक : वियाग्रा के अत्‍यधिक सेवन का खामियाजा प्रयागराज का एक युवक ने भुगता है। इसका अत्‍यधिक डोज लेने के कारण उस युवक की जिंदगी लगभग बर्बाद हो चुकी थी। यह तो उन चिकित्‍सकों को धन्‍यवाद है, जिन्‍होंने बड़ा आपरेशन करके उसके जीवन को एक बार फिर खुशहाली की ओर अग्रसर कर दिया है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में यूरोलाजी विभाग के चिकित्‍सकाें ने ऐसा कारनामा ढाई घंटे के आपरेशन के बाद कर दिखाया।

    वियाग्रा का सेवन करने से पहले यह भी जान लें

    - अधिकांश नई शादी करने वाले युवाओं में वियाग्रा के प्रति अधिक आकर्षण होता है।

    - वियाग्रा का कितनी मात्रा में और कब सेवन करना है, इसे जानना आवश्‍यक है।

    - किसी के कहने पर वियाग्रा का सेवन कतई न करें।

    - शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए नीम हकीम के चक्‍कर में न पड़ें।

    वियाग्रा से संबंधित आवश्‍यक

    - वियाग्रा का डोज व्‍यक्ति की उम्र, लिंग व स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं पर आधारित होती है।

    - कई मामलों में वियाग्रा के सेवन के साइड इफेक्‍ट भी होते हैं।

    - प्रेगनेंट महिलाओं को वियाग्रा का सेवन करने की सलाह चिकित्‍सक नहीं देते।

    - ह्दय और लिवर के साथ किडनी पर भी इसका असर पड़ सकता है।

    - कुछ गंभीर रोगियों को भी इसका प्रयोग करने से मना किया जाता है।

    क्‍या कहते हैं चिकित्‍सक

    एसआरएन अस्‍पताल में सुपर स्पेश्यलिटी ब्लाक स्थित यूरोलाजी विभाग के अध्यक्ष डा. दिलीप चौरसिया ने जरूरी जानकारी दी है। उनका कहना है कि वियाग्रा के अत्‍यधिक सेवन के दुष्परिणाम से शारीरिक संबंध बनाने की क्षमता खत्म हो सकती है। बताया कि वियाग्रा की डोज आमतौर पर 25 से 30 मिलीग्राम ही होनी चाहिए, वह भी डाक्टरों की सलाह के बाद ही।