Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Basic Education Department Prayagraj : वेबिनार के माध्‍यम से शिक्षकों को पंजिका निर्माण में दक्ष करने की ऑनलाइन कवायद

    By Brijesh SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 10:02 AM (IST)

    Basic Education Department Prayagraj पंजिकाओं के रखरखाव एवं उपयोग पर शिक्षकों द्वारा जिज्ञासावश प्रश्न पूछे गए। इन्हेंं विशेषज्ञ द्वारा त्वरित समाधान करते हुए सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया। उमा सिद्दीकी कौडि़हार द्वितीय एवमं सुरेंद्र शर्मा द्वारा ने इसका प्रयास किया।

    Hero Image
    बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज ने शिक्षकों के लिए वेबिनार का आयोजन किया।

    प्रयागराज, जेएनएन। बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज के कोरांव विकास खंड में शिक्षकों को पंजिका निर्माण में दक्ष करने की कवायद की गई। इसके लिए विद्यालय अभिलेखीकरण एवं वित्तीय दक्षता पर आधारित एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त आला अधिकारियों के साथ ही शिक्षकों ने गूगल मीट व यूट्यूब लिंक के माध्यम से 1705 अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ललिता प्रदीप निदेशक द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और पंजिकाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह द्वारा 14 पंजिका पर विशेष जानकारी दी गई। साथ ही साथ यह भी आदेशित किया गया कि आप सभी इसे विकास खंड वार भी करवाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

    इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम सत्र में (विशेषज्ञ) गायत्री यादव के द्वारा प्रशासनिक अभिलेखों की जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में रीता शर्मा द्वारा वित्तीय अभिलेखों की जानकारी देते हुए बताया गया कि अब समस्त स्टाफ शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोईया आदि के हस्ताक्षर के लिए एक ही पंजिका होगी।

    शिक्षकों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया

    पंजिकाओं के रखरखाव एवं उपयोग पर शिक्षकों द्वारा जिज्ञासावश प्रश्न पूछे गए। इन्हेंं विशेषज्ञ द्वारा त्वरित समाधान करते हुए सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया। उमा सिद्दीकी, कौडि़हार द्वितीय एवमं सुरेंद्र शर्मा द्वारा ने इसका प्रयास किया। कार्यक्रम का सफल संचालन फहद शहजाद द्वारा किया गया।

    कार्यक्रम में अधिकारियों व जिला समन्वयक के साथ एसआर उपस्थित रहे।