Admission News: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में LLB, LLM और एमकाम की तीसरी कटआफ जारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एलएलबी एलएलएम और एमकाम की तीसरी कटआफ जारी कर दी है। साथ ही एमएससी जंतु विज्ञान एमएससी कृषि जंतु विज्ञान और एमए-एमएससी गणित की दूसरी कटआफ निकाल दी गई है। इसके प्रवेश सात से नौ अक्टूबर तक चलेंगे।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एलएलबी, एलएलएम और एमकाम की तीसरी कटआफ जारी कर दी है। साथ ही एमएससी जंतु विज्ञान, एमएससी कृषि जंतु विज्ञान और एमए-एमएससी गणित की दूसरी कटआफ निकाल दी गई है। इसके प्रवेश सात से नौ अक्टूबर तक चलेंगे।
जानिए अलग अलग सब्जेक्ट का कट आफ
तीसरी कटआफ में एलएलएम के लिए अनारक्षिण श्रेणी में 190 अंक और ओबीसी श्रेणी के लिए 168 अंक कटआफ निर्धारित की गई है। एलएलबी में अनारक्षित श्रेणी की कटआफ 174 अंक, ओबीसी श्रेणी की कटआफ 166 अंक और एससी श्रेणी की कटआफ 144 अंक निर्धारित की गई है। एमकाम में अनारक्षित श्रेणी के लिए 140 अंक, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 132 अंक, ओबीसी श्रेणी के लिए 125 अंक, एससी श्रेणी के लिए 144 अंक की कटआफ तय की गई है।
वहीं एमएससी जंतु विज्ञान की दूसरी कटआफ में अनारक्षित श्रेणी के लिए 164 अंक, एससी श्रेणी के लिए 134 अंक और एसटी श्रेणी के लिए 82 अंक की कटआफ तय की गई है। एमएससी कृषि जंतु विज्ञान में अनारक्षित श्रेणी के लिए 124 अंक, एससी श्रेणी के लिए 82 अंक की कटआफ तय है। एमए-एमएससी गणित के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए 138 अंक और एसटी श्रेणी के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।