Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सदर विधायक प्रतिनिधि के बर्थ-डे पार्टी में व्यापारी पर अटैक, प्रतापगढ़ की घटना में CCTV फुटेज से जांच

    By Ankur TripathiEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 08:07 PM (IST)

    सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रतिनिधि व रिश्तेदार अरुण मौर्य का सोमवार को जन्मदिन था। उन्होंने बाबागंज स्थित होटल सिद्धार्थ में दोस्तों को बर्थडे की पार्टी दी थी। उस पार्टी में व्यापारी बृजनंदन उमरवैश्य निवासी चिलबिला भी शामिल थे। रात करीब सवा 10 बजे पार्टी के दौरान झड़प हो गई

    Hero Image
    सदर विधायक के प्रतिनिधि के बर्थडे पार्टी में सोमवार रात व्यापारी पर जानलेवा हमला किया।

    प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में सदर विधायक के प्रतिनिधि के बर्थडे पार्टी में सोमवार रात व्यापारी पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ाकर होटल में व्यापारी को पीटा। पीड़ित व्यापारी ने सदर विधायक के मीडिया प्रभारी व एक भाजपा नेता पर हमला करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पुलिस को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा घटनाक्रम होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस

    सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रतिनिधि व रिश्तेदार अरुण मौर्य का सोमवार को जन्मदिन था। उन्होंने बाबागंज स्थित होटल सिद्धार्थ में दोस्तों को बर्थडे की पार्टी दी थी। उस पार्टी में व्यापारी बृजनंदन उमरवैश्य निवासी चिलबिला भी शामिल थे। रात करीब सवा 10 बजे पार्टी के दौरान बृजनंदन और सदर विधायक के मीडिया प्रभारी अभिषेक वैश्य व भाजपा के नगर उपाध्यक्ष मृदुल गुप्ता में विवाद हो गया।

    बृजनंदन का आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उनके सिर पर हमला किया गया। इतना ही नहीं, होटल से निकलते समय उन्हें सीढ़ी से गिराने का प्रयास किया गया। इस दौरान मारपीट से होटल में अफरा-तफरी मच गई और बर्थडे पार्टी की रौनक गायब हो गई। होटल में हुए घटनाक्रम की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

    पीड़ित व्यापारी बृजनंदन ने तहरीर व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कोतवाली में दी। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घटनाक्रम की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

    सदर विधायक ने यह कहा

    बर्थडे पार्टी में झगड़ा होने से पहले अरुण मौर्य वहां से जा चुके थे। जीजा और साले के बीच आपसी विवाद हुआ, जिसमें साले ने जीजा का बुरी तरह पीटा। इस घटना से मेरा या पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

    -राजेंद्र मौर्य, सदर विधायक