Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atique Ahmed: माेर्चरी हाउस से जुड़ी अतीक की वो कारस्तानी, जिससे बदल जाती थी मरने वाले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

    By Shivam YadavEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 05:54 PM (IST)

    माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद तमाम किस्से भी सामने आने लगे हैं। अतीक और अशरफ की डेड बॉडी का जब पोस्टमार्टम किया गया तो यहां से भी एक कहानी सामने आई।

    Hero Image
    अतीक ने अपनी जान गंवाई, बल्कि उसका परिवार भी बिखर चुका है।

    प्रयागराज, जागरण ऑनलाइन डेस्क। अक्सर सुनने को मिलता है कि कोई कितना भी ताकतवर क्यों न बन जाए, लेकिन जब बुरा वक्त सामने आता है तो सारी ताकतें धरी की धरी रह जाती हैं और वह समय के हाथों मजबूर होकर टूटकर बिखर जाता है। कुछ ऐसा ही माफिया अतीक अहमद के साथ हुआ, जिसने अपनी गुंडागर्दी के बल पर आतंक का किला खड़ा किया, लेकिन अतीक अहमद के मुंह पर समय का ऐसा तमाचा पड़ा, जिससे न केवल अतीक ने अपनी जान गंवाई, बल्कि उसका परिवार भी बिखर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम पुलिस कस्टडी में हुई हत्या की घटना अंतरराष्ट्रीय अखबारों की भी सुर्खी बनी। वहीं, अतीक से जुड़े तमाम किस्से भी सामने आने लगे हैं। अतीक और अशरफ की डेड बॉडी का जब पोस्टमार्टम किया गया तो यहां से भी एक कहानी सामने आई कि अतीक का पोस्टमार्टम उन्हीं कर्मचारियों के हाथों हुआ, जिन्हें वह पैसे बांटा करता था।

    रिपोर्ट बदलवाने के लिए बांटता था रुपये

    शनिवार रात तकरीबन साढ़े दस बजे अतीक और अशरफ को गोली मारी गई। उन दाेनों को तुरंत प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से जब दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो यहां तैनात दो कर्मचारियों को अतीक की कारगुजारियां याद आ गई।

    बताया कि दो दशक पहले अतीक जब किसी की हत्या करवाता था तो उसके पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बदलवाने के लिए वह शव से पहले ही मोर्चरी हाउस पहुंच जाता और वहां तैनात डॉक्टरों को कतार में खड़ा कर नोटों के बंडल बांट देता था।

    हालांकि, रविवार को अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम के दौरान वहां के कर्मचारियों को ये याद नहीं रहा। बाद में जब कर्मचारियों को आभास हुआ कि यह वही अतीक है, जो कभी यहां पैसे बांटने आता था और आज स्ट्रेचर पर पड़ा है तो वे भी सोच में पड़ गए।

    “आओ में कितने लोग हो”

    पहचान छिपाने की शर्त पर मोर्चरी हाउस के एक कर्मचारी ने बताया कि अतीक अहमद का जब भी किसी मामले में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचना होता था, वह कर्मचारियों को बुलाता था। उसका यह संबोधन होता था “आओ में कितने लोग हो”। कभी सौ-सौ रुपये का नोट या इससे भी अधिक देता था। 

    कर्मचारी के मुताबिक, विधायक राजू पाल की हत्या के बाद से अतीक मोर्चरी हाउस नहीं आया था। कर्मचारी ने बताया कि उसने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि अतीक का पोस्टमार्टम उसके ही हाथों होगा।