Atique Ahmad : अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में चार्जशीट फाइल; 56 पेज की है चार्जशीट
Atiq Ahmad Murder आरोपियों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। बता दें कि पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए अस्पताल लाई थी। इस दौरान पुलिस सुरक्षा के बीच दोनों की हत्या कर दी गई थी।

प्रयागराज : माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में एसआइटी ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दिया है। जिला अदालत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों को तलब किया है।
एसआइटी ने 56 पेज में चार्जशीट और दो सौ पेज की केस डायरी कोर्ट में पेश किया है। 15 अप्रैल की रात शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने कालविन अस्पताल में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या की थी। मुकदमे की विवेचना तीन सदस्यीय एसआइटी कर रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।