Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतीक के बेटे असद के करीबी को क्राइम ब्रांच ने उठाया, 9 MM की पिस्टल बरामद; हत्याकांड में इस्तेमाल की आशंका

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Tue, 21 Mar 2023 01:52 PM (IST)

    मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने असद के करीबी राजदार सोनू को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल बरामद ...और पढ़ें

    Hero Image
    असद पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच के हाथ बड़ी सफलता मिली है। बताते चलें कि असद पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने असद के करीबी राजदार सोनू को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस पिस्टल का इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में हुआ था। फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

    गुलाम के सहयोगी को भी पुलिस ने उठाया

    इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख रुपये के इनामी शूटर गुलाम के एक साथी अरशद कटरा को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। अरशद कटरा के बारे में बताया गया कि वह कुख्यात अपराधी डाक्टर बंसल हत्याकांड के अभियुक्त अख्तर कटरा का भतीजा है। अरशद कटरा पर संदेह है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के लिए शूटरों की खातिर पिस्टल का इंतजाम किया था। उससे पूछताछ की जा रही है।