Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atiq Ahmed: जेल से बोला था अतीक- मान जाओ वरना खोद दी जाएगी कब्र, पीड़ित वकील ने दर्ज कराई FIR

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 15 May 2023 03:24 PM (IST)

    अधिवक्ता विकास बक्शी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने फोन पर जेल में बंद अतीक से बात कराई तो उसने धमकाया कि जैसा कहा जा रहा है ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेल से बोला था अतीक- मान जाओ वरना खोद दी जाएगी कब्र, पीड़ित वकील ने दर्ज कराई FIR

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज: मारे जा चुके माफिया अतीक अहमद द्वारा जेल में बंद रहते धमकाने की घटना में केस दर्ज हुआ है। अधिवक्ता विकास बक्शी का आरोप है कि उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने फोन पर जेल में बंद अतीक से बात कराई तो उसने धमकाया कि जैसा कहा जा रहा है, वैसा कर लो नहीं तो उसी जमीन पर तुम्हारी कब्र खोद दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतीक की इस धमकी से पीड़ित की तबीयत खराब हो गई। लंबे समय तक किसी से कुछ नहीं बताया। अब माफिया अतीक के मारे जाने के तकरीबन महीने भर बाद साहस जुटाकर धूमनगंज थाने जाकर शिकायत की तो पुलिस ने अयोध्या प्रसाद मिश्र व उनकी पत्नी श्यामा प्रसाद मिश्रा, बेटे कैलाश किशोर, गुलशन मिश्रा एवं फरमूद आलम, व असीम हलदर के खिलाफ एफआइआर लिखकर जांच शुरू की है।

    विकास बख्शी के पिता दिनेश्वर प्रसाद ने वर्ष 2016 में कालिंदीपुरम कालोनी में आराजी संख्या 546 में 150 वर्ग गज जमीन का सौदा श्यामा देवी से 12 लाख रुपये में किया था। पूरी रकम चेक के जरिए दी थी। लेखपाल कैलाश किशोर मिश्रा ने जमीन दिखाकर कहा था कि उस पर कोई विवाद नहीं है।

    पीडिए ने ध्वस्त किया कमरा

    21 अगस्त 2017 को मोहम्मद फरमूद आलम ने विकास बख्शी के नाम रजिस्ट्री की थी। इस बीच विकास बक्शी के पिता दिनेश्वर प्रसाद की जून 2018 में मृत्यु हो गई। रजिस्ट्री के बाद विकास बक्शी ने जमीन पर एक कमरा बनाया, जिसे 10 अप्रैल 2022 को पीडीए ने अवैध बताकर ध्वस्त कर दिया। कहा कि यह पीडीए की अधिग्रहीत जमीन है।

    विकास ने कैलाश किशोर और श्यामा देवी से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि पिछले साल 28 मई को उसे सूबेदारगंज स्टेशन के पास बुलाकर स्कार्पियो गाड़ी में बैठे कैलाश किशोर ने तमंचा दिखाकर डराने की कोशिश की। कैलाश किशोर की मां श्यामा देवी ने कहा कि वे लोग अतीक की जमीन का काम देखते हैं।

    कैलाश किशोर ने साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से फोन पर बात कराई। अतीक ने कहा कि जैसा मिश्रा जी लोग बोल रहे हैं, वैसा कर लो नहीं तो उसी जमीन पर तुम्हारी कब्र खुद जाएगी। फिलहाल अतीक तो नहीं रहा लेकिन बाकी आरोपितों की भूमिका की जांच पुलिस ने शुरू की है।