Atiq Ahmed: पांच हजार करोड़ से ज्यादा है अतीक की संपत्ति, दिल्ली समेत कई शहरों के होटलों में साझेदारी

अतीक ने रेलवे के ठेकों और जमीन के कारोबार से अरबों रुपये कमाकर देश भर में बड़े बिल्डर के साथ रीयल एस्टेट में पैसा लगा रखा है। अहमदाबाद जयपुर मुंबई दिल्ली बंगलुरू हैदराबाद जैसे कई शहरों में उसने होटलों में भी साझेदारी कर रखी है।