Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनी सेंट्रल जेल हो सकता है अतीक का नया ठिकाना, हाई सिक्योरिटी बैरक में कैमरों से की जाएगी निगरानी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 27 Mar 2023 09:18 AM (IST)

    साबरमती जेल से लाकर प्रयागराज लाने के लिए पुलिस की 40 सदस्यीय टीम मौजूद है। माफिया अतीक की 28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में उमेश पाल अपहरण कांड में पे ...और पढ़ें

    Hero Image
    नैनी सेंट्रल जेल हो सकता है अतीक का नया ठिकाना

    जासं, प्रयागराज: साबरमती जेल से लाकर प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में 28 मार्च को पेश करने के बाद अतीक अहमद को नैनी सेंट्ल जेल में रखा जा सकता है। सब कुछ उमेश पाल अपहरण कांड में अदालत के निर्णय और आदेश पर निर्भर करेगा। नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    इस बैरक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। साथ ही वीडियो कैमरों से निगरानी होती रहेगी। नैनी जेल में अतीक अहमद पहले भी कई बार बंद रहा है। हर बार गिरफ्तारी के बाद पहले उसे नैनी जेल में ही रखा जाता था, जहां उसके हर आदेश का पालन होता था। हालांकि अब हालात अलग हैं। मौजूदा समय में अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली भी इसी जेल में बंद है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह ने इस पर कहा कि उन्हें शाम तक शासन से कोई आदेश नहीं मिला है।

    बाल गृह पर और कड़ी की गई सुरक्षा

    राजरूपपुर में 60 फीट रोड स्थित बाल गृह की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। रात में बाल गृह के बाहर हथियारबंद कई पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने चकिया स्थित मकान से उसके दो नाबालिग बेटों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने का आरोप लगाया था।

    पुलिस ने अदालत में आख्या देकर बताया था कि दोनों बेटों को दो मार्च को ही नाबालिग और लावारिश होने की वजह से बाल गृह में दाखिल करा दिया गया है।

    डीआइजी ने परखी नैनी जेल की व्यवस्था

    अतीक अहमद को अहमदाबाद जेल से लेकर पुलिस टीम के रवाना होने के बाद शासन स्तर से जारी आदेश पर डीआइजी जेल शैलेंद्र मैत्रेय ने रविवार रात नैनी सेंट्रल जेल जाकर वहां सुरक्षा इंतजामों का मुआयना किया। खासतौर पर हाई सिक्योरिटी बैरक में सुरक्षा और निगरानी की तैयारी देखी क्योंकि अतीक को अगर जेल लाया गया तो इसी बैरक में रखा जाएगा जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

    पुलिस लाइन आ सकता है अतीक

    ज्यादा संभावना यही है कि सोमवार आधी रात बाद प्रयागराज पहुंचने पर अतीक को पुलिस लाइन ले जाकर रखा जाएगा और वहीं से मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अतीक को पुलिस लाइन में निगरानी के बीच रखने की तैयारी कर ली गई है।

    उधर, डीआइजी जेल ने नैनी केंद्रीय कारागार का मुआयना करने के बाद जेल जिलाधिकारियों के साथ सुरक्षा और निगरानी पर बात की।