Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- ये हैं हत्या के जिम्मेदार
Atiq Ahmed Murder माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था।

जागरण संवाददाता, लखनऊ, Atiq Ahmed Murder: उत्तर प्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर सामने आयी है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आमजन में दहशत का माहौल है।
हत्या के बाद ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया
अतीक अहमद की हत्या के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार को नाकाम बताया है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।"
अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/FlnqPxVxjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2023
इस घटना में एक कांस्टेबल को भी गोली लगने की सूचना है। वहीं, हत्या की इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स में से तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक हत्या की इस घटना को अत्याधुनिक हथियारों से अंजाम दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।