Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- ये हैं हत्या के जिम्मेदार

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 12:02 PM (IST)

    Atiq Ahmed Murder माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था।

    Hero Image
    अतीक अहमद की हत्या के बाद असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

    जागरण संवाददाता, लखनऊ, Atiq Ahmed Murder: उत्तर प्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर सामने आयी है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आमजन में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्‍या के बाद ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया

    अतीक अहमद की हत्या के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार को नाकाम बताया है और ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।"

    इस घटना में एक कांस्टेबल को भी गोली लगने की सूचना है। वहीं, हत्या की इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स में से तीन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक हत्या की इस घटना को अत्याधुनिक हथियारों से अंजाम दिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner